जिला चित्रकूट ब्लॉक मानिकपुर गांव अगरहुंडा में साल 2020 में विधायक निधि से अस्थाई गौशाला पास हुई थी। गौशाला को लेकर प्रधान का कहना है कि उन लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अन्य गांव में जो अन्ना जानवर हैं उन्हें बांध दिया गया है ताकि किसानों की फसल खराब ना हो। वहीं अगरहुंडा गांव के किसानों का कहना है कि अन्ना जानवर उनकी फसलें बर्बाद कर रहे हैं।
जब खबर लहरिया ने प्रधान से बात की तो वह कहते हैं कि उन्होंने गौशाला के लिए ठेकेदार से बहुत बार बात की। लेकिन ठेकेदार द्वारा यह नहीं बताया गया कि गौशाला के लिए कितना बजट आया है। प्रधान ने यह भी बताया कि उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार और कई बारी सीएम को भी इसके लिए नोटिस भेजा है।
इस मामले में मानिकपुर के एसडीएम प्रवेश श्रीवास्तव का कहना है कि उनके पास प्रधान ने पहले भी फोन किया था कि वह गौशाला को लेकर काफी परेशान है। वह आज वहां पर 3:00 बजे जांच के लिए जाएंगे और देखेंगे की क्या कमी है और उसी तरह से काम करेंगे।
मानिकपुर ब्लॉक के एडीओ पंचायत भूपेंद्र सिंह से हमारी बात हुई। उनका कहना है कि ब्लॉक से पैसा नहीं आया है। यह एसडीएम के यहां से हुआ है। जिला के अधिकारी जानकारी दे सकते हैं क्योंकि इसमें उनका कोई रोल नहीं है। वह कहते हैं कि यहां से बजट नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें :
चित्रकूट: गांवों में नहीं बनीं गौशाला, सड़कों पर भटकने को मजबूर गौवंश