मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जिला जेल रोड बदान मोहल्ले में 10 जुलाई 2023 की सुबह एक महिला द्वारा खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फट गए। घटना में पति-पत्नी व दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए व बाद में उन दो बच्चों की मौत हो गई। लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और अग्निशामक गाड़ी को सूचित किया गया। अग्निशामक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लोगों ने जिला अस्पताल में घायल परिवार को भर्ती करवाया। उनका इलाज ज़ारी है।
ये भी देखें – बांदा: जल संकट से मिली पानी बचाने की सीख
हमने इस बारे में परिवार से बात की। लड़के के पिता कहते हैं कि उनके ड्यूटी पर जाने के बाद उनकी बहू खाना बना रही थी। उस समय गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर फट गया और चारों लोग, लड़का, बहू और दो बच्चे, आग में फंस गए। जब हमें लोगों ने जानकारी दी तो हम जल्दी से पहुंचे। जब वे लोग जिला अस्पताल पहुंचे, तो हमने उन्हें देखा कि वे पूरी तरह से जल गए थे और हमारे बच्चे की मौत हो गई थी। लड़के और बहू का उपचार जारी है।
उनका कहना है कि हमें शासन-प्रशासन से मदद चाहिए, क्योंकि हमारा पूरा परिवार तबाह हो गया है।
ये भी देखें – छतरपुर: मुस्लिम महिला चला रही गौशाला
डॉक्टर ने मामले को लेकर बताया कि घायलों का उपचार ज़ारी था, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर थी, इसलिए उन्हें ग्वालियर भेज दिया गया था। ग्वालियर में एक छोटे बच्चे की मौत हो गई है और वहीं पर एक छोटी बच्ची की भी मौत हो गई। उनके माता-पिता की स्थिति थोड़ी ठीक है, वे जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’