खबर लहरिया Blog पन्ना जिले में निशुल चेकअप ग्रामीणों के लिए लगाया गया कैम्प

पन्ना जिले में निशुल चेकअप ग्रामीणों के लिए लगाया गया कैम्प

एक तरफ कोरोना महामारी बीमारी से लोग जूझ रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ इस बीमारी को देखते हुए सरकार ने एक अच्छी पहल के तहत 19 अगस्त 2020  मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों के चेकअप के लिए निशुल्क कैम्प लगया है,इसमें  फीवर क्लिनिक के द्वारा सर्दी जुखाम, बुखार एवं बाहर से आये हुए व्यक्तिओ का पंजीयन और स्वास्थ्य परिक्षण स्क्रीनिंग की जा रही है|

बाहर से आये हुए लोगों का किया गया चेकअप

Free checkup camp organized for villagers

अजय गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाहर से डॉक्टर आए हुए है जो गांव से आए हुए लोगों को चेक कर रहे है और पंजीयन कर रहे थे पहले दिन आशा कार्यकर्ताओं को यह जानकारी दे दी गई थी कि वे गांव में जाकर सभी को जानकारी दें कि कैंप लगाया जाना है, तो सब लोग वहां पर पहुंचे और जांच करवाएं |

Free checkup camp organized for villagers

सबसे पहले रजिस्टर में लोगों के नाम दर्ज किये जा रहे है, इसके बाद नंबर  लगया जा रहा है और बारी-बारी से एक-एक पेशेंट को बुलाया जा रहा है और जांच की जा रही है, इससे सभी लोग खुश है ताकि उनको कोई पैसे नहीं लग रहे है और अपना चेकअप और इलाज भी करा रहे है,जिसके लिए दूर दूर से लोग आ रहे है, इसमें सभी उम्र के लोग शामिल है वृद्ध से लेकर जवान तक और निशुल्क कैम्प का भरपूर लाभ उठा रहे है|

पन्ना जिले से आये  डाक्टर  स्मारक का कहना है

Free checkup camp organized for villagers

यहां पर सभी प्रकार की जांच की जा रही है और उसी के साथ बीपी,सुगर, टीबी, संबधित जानकारी दी जा रही है साथ ही चेकअप भी किया जा रहा है,इन्ही हब जाचों के लिए ये दो दिन का कैम्प लगाया गया है  जो लोग जांच करवाने आएगें उनकी जांच की जाएगी और फ्री में दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि जो लोग इन बीमारिओं से जूझ रहे हैं वह स्वस्थ हो सके और गांव से पेशेंट को अस्पताल लाने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को दी गई थी| इस कार्य को आशा कार्यकर्ताओं ने अच्छे तरीके से किया है और गांव के लोगों को अजयगढ़ समुदाय स्वास्थ केंद्र पहुंचाया है |

-रजनी कुमारी