वाराणसी जिले में चार दिवसीय “फ़िल्म फेस्टिवल” का आयोजन किया गया है। इस फ़िल्म फेस्टिवल में अलग-2 फिल्मों का प्रमोशन किया जा रहा है। इसी दौरान 4 नवंबर को रिलीज होने वाली “बनारस फ़िल्म” के बारे में भी इस फ़िल्म फेस्टिवल में काफी विस्तार से बताया गया है।
बनारस फिल्म में अभिनेत्री सोनल और अभिनेता जैद खान को एक बेहतरीन रोल में दर्शाया गया है। यह एक साउथ फिल्म है। इस फिल्म में वाराणसी के कल्चर को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। यह फिल्म 90 प्रतिशत वाराणसी के इर्द-गिर्द ही घूमती है। फिल्म में 5 भाषाओं का उपयोग किया गया है जिसमें बनारस की मूल भाषा कन्नड़ भी शामिल है। पैन इंडिया द्वारा इस फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है। बता दें, यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल व मलयाली भाषाओं में भी रिलीज़ की जाएगी।
ये भी देखें – भोजपुरी की टॉप-5 धमाकेदार फिल्मों के बारे में जानें
अभिनेता जैद खान का कहना है कि बनारस में यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म के समय उन्हें काफी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है। इस फिल्म को 84 घंटों में शूट किया गया है। उन्हें उम्मीद है कि लोगों को उनकी यह फिल्म पसंद आएगी।
अभिनेत्री सोनल ने बताया कि उन्होंने मनोविज्ञान की पढ़ाई की है। कहा, मेरा सपना तो कुछ और ही था लेकिन मेरी मम्मी का सपना था कि मैं एक फिल्म एक्टर बनूं। मैनें अपना सपना छोड़कर अपने मम्मी का सपना पूरा किया। बनारस में मेरी यह पहली फिल्म है। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक नया सन्देश जाएगा। मेरा सपना है कि मैं इस फिल्म के ज़रिये आगे बढ़ती रहूं और एक अच्छी डायरेक्टर बनूं।
ये भी देखें – भोजपुरी पंच तड़का : विश्व के पहले ‘योग विश्वविद्यालय’ के बारे में जानें
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’