खबर लहरिया Blog बांदा के पूर्व सांसद के बेटे की हुई मौत, समय पर नहीं मिला इलाज

बांदा के पूर्व सांसद के बेटे की हुई मौत, समय पर नहीं मिला इलाज

आरोप के अनुसार, इमरजेंसी में बेड न खाली होने की बात कहकर भैरव प्रसाद के बेटे को भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद वह अपने बेटे को स्ट्रेचर पर लेटाकर तकरीबन डेढ़ घंटों तक डॉक्टरों से इलाज के लिए निवेदन करते रहे। इस बीच उनके बेटे की मौत हो गई।

Former banda MP's son died, did not get treatment on time

बांदा-चित्रकूट बीजेपी के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद के बेटे प्रकाश मिश्र (42) को सही समय पर इलाज न मिलने की वजह से मौके पर उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना शनिवार की है। मृतक को गुर्दे की बीमारी थी। भैरों प्रसाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में अपने बेटे को लेकर आये थे।

आरोप के अनुसार, इमरजेंसी में बेड न खाली होने की बात कहकर भैरों प्रसाद के बेटे को भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद वह अपने बेटे को स्ट्रेचर पर लेटाकर तकरीबन डेढ़ घंटों तक डॉक्टरों से इलाज के लिए निवेदन करते रहे। इस बीच उनके बेटे की मौत हो गई।

बेटे की मौत के बाद से पूर्व सांसद इमरजेंसी में धरने पर बैठ गए। मामला सामने आने के बाद पीजीआई निदेशक ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी में संस्थान के सीएमएस डॉ. संजय धीराज, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके पालीवाल व इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. आरके सिंह को शामिल किया गया है। कमेटी सोमवार यानी आज जांच रिपोर्ट सौंपेगी। निदेशक ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke