खबर लहरिया National ईमेल खाली करने का आसान तरीका | Technical Gupshup

ईमेल खाली करने का आसान तरीका | Technical Gupshup

क्या आप भी अपने ईमेल के फुल होते स्टोरेज से परेशान हैं? अगर ऐसा है तो आप बेहद ही आसान ट्रिक से अपने ईमेल खाली कर सकते हैं। इससे आपकी ज़रूरी ईमेल भी डिलीट नहीं होगी और स्पेश भी हो जाएगा।

सबसे पहले ओपन करना है जीमेल और सर्च ऑप्शन में लिखें अनसब्सक्राइब। अब जितने भी प्रमोशनल मेल्स हैं जिनको आप अनसब्सक्राइब कर सकते हो। साइड में क्लिक करेंगे, यहाँ से सेलेक्ट करेंगे क्रीएट फ़िल्टर, उसके बाद चयन करना है अप्लाई द लेबल। इसके बाद सेलेक्ट करना है न्यू लेबल, यहाँ पर नाम देना है unsubscribe और फिर क्रीएट पर क्लिक करना है। साथ ही साथ आपको लास्ट वाला ऑप्शन यानी ऑल्सो अप्लाई फिलटर का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। उसके बाद क्रिएट फ़िल्टर पर क्लिक कर दीजिये।

ये भी देखें – WhatsApp में आया ‘चैनल’ फीचर, जानिए कैसे करेगा काम? | Technical Gupshup

रिफ्रेश करने के बाद आपके मेल के लेफ्ट साइड में सबसे नीचे आपको लेबल अनसब्सक्राइब आपको दिखने लगेगा। जहाँ आपकी सारी अनसब्सक्राइब मेल्स आपको दिखेंगी। इनको ऑल सेलेक्ट करके आप डिलीट कर सकते हैं। इससे आपका सारा मेल डिलीट हो जायेगा। आपके ईमेल का बहुत सारा स्पेश खाली हो जायेगा। तो आप भी फ़ालतू ईमेल को कूड़ेदान में डालें और स्पेस खाली करें।

ये भी देखें – पर्सनल फोटो वायरल हो तो ऐसे करें डिलीट, जानें तरीका | Technical Gupshup

कैसी लगी यह जानकारी हमें जरूर बताएं। चलती हूँ फिर मिलूंगी एक नए मुद्दे के साथ। टाटा बाय बाय!!

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke