क्विंट ने स्पेशल प्रोजेक्ट के जरिए ग्रामीण इलाके की महिलाओं तक कोरोना वैक्सीन से जुड़े गलत दावों का सच पहुंचायाा
कोरोना महामारी ने सबसे ज्यादा प्रभावित सुदूर इलाकों में रह रही उन महिलाओं को किया जिन तक न तो पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच थी, न ही वायरस और वैक्सीन से जुड़ी सही जानकारियों का कोई साधन. इस पर वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों ने महिलाओं के वैक्सीनेशन को और ज्यादा मुश्किल बना दिया था.
कहीं वैक्सीन लेने से संतानहीनता होने का डर, तो कहीं मौत का. क्विंट की वेबकूफ टीम ने वैक्सीन से डराते ऐसे तमाम भ्रामक दावों की पड़ताल कर और इनका सच महिलाओं तक पहुंचाया, अपने खास प्रोजेक्ट के तहत, जो विशेषकर ग्रामीण महिलाओं के लिए ही शुरू किया गया था.
इस वीडियो में ऐसी ही कुछ महिलाएं अपने अनुभव साझा करते हुए बता रही हैं कि कैसे वे पहले अफवाहों को सच मानकर वैक्सीन लेने से हिचक रही थीं, लेकिन जैसे ही उन्हें हमारी फैक्ट चेक स्टोरी और अलग-अलग जागरुकता कार्यक्रमों के जरिए सच पता चला, डर को दूर भगाकर उन्होंने वैक्सीन लगवाई.
ये भी देखें –बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन कितना सेफ, एक्सपर्ट बता रहे सारे सवालों के जवाब | Fact Check
राधा को वैक्सीन से मौत का डर था, ऐसे हुआ दूर
उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली राधा बताती हैं कि पहले उन्हें वैक्सीन से डर लगता था. उन्होंने सुन रखा था कि कोरोना वैक्सीन लेने से मौत हो सकती है. फिर द क्विंट के कैंपेन से जुड़े पम्पलेट्स को राधा ने पढ़ा और समझा कि ये सब अफवाहें हैं, अपने डर से आगे बढ़कर फिर राधा ने वैक्सीन लगवाई.
फेक न्यूज से इस कदर परेशान थीं आशा कार्यकर्ता
एक चुनौती तो उन महिलाओं के सामने थी, जिन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी, लेकिन इससे भी बड़ी चुनौती उन महिलाओं के सामने थी जिन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचानी थीं. वो आशा कार्यकर्ता जिनपर जिम्मा था ग्रामीण इलाके की महिलाओं को कोरोना और वैक्सीन को लेकर जागरुक करना. लेकिन, ये सुनने में जितना आसान है जमीनी स्तर पर इस काम को अंजाम देना उतना ही मुश्किल था.
एक आशा कार्यकर्ता ने क्विंट से बातचीत में कहा ”हम लोगों को बहुत संघर्ष करना पड़ा. जिसके घर वैक्सीनेशन के लिए जाते थे वो मना करते थे. वैक्सीन से बच्चा नहीं होगा, सरकार को सिर्फ वोट चाहिए, हम नहीं लगवाएंगे, इस तरह की कई बातें सुनने को मिलती थीं. अब काफी बदला है. आप लोगों ने जो वैक्सीन को लेकर जागरुकता का प्रचार प्रसार किया, उससे काफी फर्क आया”
ये भी देखें – कोरोना महामारी के बीच कैसे रखें अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान, एक्सपर्ट से जानिए | Fact Check
सच सामने आया, तो वैक्सीन ने जीत लिया महिलाओं का दिल
सरिता अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाते हुए कहती हैं कि ”पहले मैंने नहीं लगवाई थी, आप लोगों के प्रचार के बाद डर खत्म हुआ, इसलिए सुई लगवा ली”. ऐसी एक नहीं कई कहानियां हैं, जब क्विंट के फैक्ट चेक प्रोजेक्ट ने अफवाहों का सच महिलाओं तक पहुंचाया और डर से बाहर आकर उन सबने वैक्सीन लगवाई.
महिलाओं की टोली के बीच खड़ी एक वृद्ध महिला के हाथ में क्विंट की फैक्ट चेक रिपोर्ट से जुड़ा पम्पलेट है, वे कहती हैं ”पहले मैं खुद वैक्सीन नहीं लगवा रही थी पर जब जागरुकता कार्यक्रम देखा, ये पर्चे पढ़े, समझने की कोशिश की तब मेरे दिल में जीत हो गई और मैंने वैक्सीन लगवा ली”.
इस वृद्ध महिला की ये बात ही हमारे फैक्ट चेक प्रोजेक्ट का सार है. यही हमारा मकसद था ग्रामीण महिलाओं के दिल में कोरोना वैक्सीन को जिताना और अफवाहों को हराना.
ये भी देखें – कोरोना के बाद बच्चों में हो रहा MIS-C सिंड्रोम, एक्सपर्ट बता रहे बचने का तरीका | Fact Check