फतेहपुर जिले के ग्राम पंचायत तपनी गांव के रहने वाले लोगों का आरोप है कि 5 साल से ग्राम पंचायत जमुवा गांव में रहते है। ग्राम पंचायत के चुनाव जब आते हैं तभी जनगणना होती है। कई बार ब्लॉक और प्रधान से मांग की है कि हमारा नाम जनगणना में जुड़वा कर ग्राम पंचायत में जोड़ा जाए जिसमें हमें सरकारी लाभ मिलने लगे। इस तरह में हमको सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ये भी देखें – पन्ना: क्या आपने खाया है चिरौंजी मेवे का अचार?
लोगों का यह भी आरोप है कि नाम ना होने के कारण हमको किसी तरह का लाभ नहीं मिल रहा और हमारे बच्चे अनपढ़ रहते हैं। प्रधान से भी वोटर लिस्ट में नाम जोड़े जाने की गुजारिश की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
जमुवा प्रधान उत्तम यादव का कहना है कि इनके पास मकान नहीं है। अगर मकान बनाकर दिखाएं तभी लोगों का नाम ग्राम पंचायत में जोड़ा जाएगा। ग्राम समाज की जमीन पर झोपड़ी बनाकर इसी तरह से अपना जीवन गुजारा करते हैं, जब मन चाहे तब लोग चले जाते हैं इनके पास कोई जमीन नहीं है। इसलिए इनको लाभ सरकारी नहीं दिया जा सकता है और ना ग्राम पंचायत में नाम जोड़ा जाएगा।
ये भी देखें – “मकई की खेती की अनूठी कहानी: 48 वर्षीय किसान की संघर्ष, सफलता और प्रेरणा”
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’