खबर लहरिया ताजा खबरें दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ खबर लहरिया पर | Fatafat Khabrein

दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ खबर लहरिया पर | Fatafat Khabrein

1 जिला चित्रकूट के बरगढ़ में वन विभाग के कर्मचारीयो की मेहनत लाइ रंग रात रात भर  वन विभाग से अवैध पत्थर परिवहन करते हुए पकड़े गए ट्रैक्टर वन विभाग कर्मचारियों ने अपनी रातों की नींद को दरकिनार करते हुए आखिरकार पत्थर चोरी करने वाले मालिक व ट्रैक्टरों को रंगे हाथ धर दबोचा

2 अयोध्या। हैदरगंज कोतवाली क्षेत्र के चमनगंज रामपुर अहिरौली निवासी जुग्गी लाल यादव पुत्र साधू यादव पूर्व ग्राम प्रधान ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को लिया कब्जे में।

3 अयोध्या। सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी सुप्रीम कोर्ट के जजों के साथ आज अयोध्या के दौरे पर। सुप्रीम कोर्ट के जज एमपी ढींगरा व गौरव ढींगरा पहुंचेंगे अयोध्या। करेंगे राम लला का दर्शन। 11:30 पर होटल कोहिनूर में करेंगे प्रेसवार्ता।

4 कांग्रेस में शामिल हुईं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकरमुंबई उत्तरी सीट से लड़ सकती हैं चुनाव अभिनेत्री उर्मिला बुधवार दोपहर कांग्रेस में शामिल हो गईं. मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम समेत महाराष्ट्र कांग्रेस के कई नेता दिल्ली में हैं और आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद उर्मिला कांग्रेस में शामिल हो गईं.

5 अंतरिक्ष में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक, 3 मिनट में मार गिराया सैटेलाइट:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज कुछ ही समय पहले बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारत ने अंतरिक्ष में बड़ी उपलब्धि हासिल की हैअमेरिकाचीन और रूस के बाद ऐसा करने वाला भारत चौथा बड़ा देश बना है.

6 जिला वाराणसी  ब्लाक चिरईगांव गांव गंगापुर और से  शिव दशा मैं रोड नहीं तो वोट नहीं करते हुए गांव के लोग नारे लगा रहे थे। गंगापुर गांव में लोगों का कहना है आजादी के 70 साल हो गए लेकिन हमें गांव के पगडंडियों से चलना पड़ता है जिसमें अगर कोई बीमार होता है या कोई ऐसी समस्या होती है तो यह कोई एंबुलेंस नहीं आता उसे घर से चारपाई पर रखकर गांव के पगडंडियों से सड़क तक लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर ले जाते हैं

7 नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में निरहुआ ने BJP की सदस्यता ली। बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का BJP से पुराना नाता रहा है। निरहुआ (Nirahua) से पहले मनोज तिवारी और रवि किशन भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। वहीं, रवि किशन ने तो लोकसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि ‘सीट कौनकी होगी, ये पार्टी तय करेगी।’

8 नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि शिखर धवन को पावरप्ले में जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी क्योंकि ऋषभ पंत के लिये हर दिन धमाकेदार बल्लेबाजी करना संभव नहीं है। दिल्ली मंगलवार को अपने दूसरे आईपीएल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से छह विकेट से हार गया था। इस मैच में धवन की बल्लेबाजी चर्चा का विषय रही क्योंकि वह अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाये।