किसान धान की रोपाई को लेकर बहुत चिंतित हैं। कारण यह है कि बारिश नहीं हो रही। खेतों से धूल उड़ रही है। ऐसे में हमने युवा किसान सुरेश जो अयोध्या जिले के तारुन ब्लॉक के निवासी हैं उनसे जाना की वह किस तरह से धान की रोपाई कर रहे हैं।
ये भी देखें – वाराणसी : प्राइवेट दुकानों से धान खरीद नर्सरी तैयार कर रहें किसान
सुरेश ने बताया कि किसान आसमान की तरफ टकटकी लगाए रहते हैं। खेतो में जरई तैयार है अब किसानों को सिर्फ बारिश का ही इंतज़ार है। इसलिए धान की रोपाई भी लेट हो रही है। किसान चिंतित है की बिना बरसात वह कुछ नहीं कर सकते। इतनी महँगाइअ में वह कैसे डीजल इकठ्ठा कर पाएंगे। खेत की जोताई के पैसे अलग से।
ऐसे में किसानो के सामने समस्या आ कड़ी हुई है और अब उनका एकमात्र सहारा बारिश है और वह बारिश के इन्तजार में हैं।
ये भी देखें – पन्ना : किसानों को समय से नहीं मिली बीज, खेत खराब होने का डर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’