भारत देश के किसानों के रास्तों में हमारी मौजूदा सरकार ने कीले गड़वा दी है। कांटे बिछवा दिए हैं और तो और सीमेंट की बोरी भी रखवा दी है। ये सब देखकर ऐसा लगता है कि सरकार किसान विरोधी आंदोलन कर रही है। किसान एमएसपी और कर्ज माफी की कानूनी गारंटी, स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त एक्शन की मांग को लेकर किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं।
ये भी देखें – Bharat Bandh 2024: किसानों ने किया आज “ग्रामीण भारत बंद”
खासकर पंजाब और हरियाणा के किसान पैदल चलकर दिल्ली में अपनी मांगो लेकर आंदोलन करना चाहते हैं। जैसे ही सरकार को इस आंदोलन की भनक लगी तो पुलिस प्रशासन को सड़कों पर उतार दिया। जिन रास्तों से किसानों को आना है वहां पर हर तरह से किसानों को रोकने का बंदोबस्त कर दिया है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’