खबर लहरिया खेती महोबा : ठण्ड में किसान दे रहा था खेत में पहरा तभी हुई मौत – परिवार का आरोप

महोबा : ठण्ड में किसान दे रहा था खेत में पहरा तभी हुई मौत – परिवार का आरोप

महोबा जिले के गाँव खजुरिया पहरा में एक किसान जिसकी उम्र 55 वर्ष है, खेतों की देखभाल करने के दौरान उसकी मौत का मामला सामने आया है। वहीं मृतक के भतीजे लल्लू ने बताया कि, “हमारे चाचा खेती किसानी का काम करते थे और हमारे साथ में ही रहते थे। इन्होंने दो-तीन दिन पहले अपने खेत में पानी लगाया था जिससे की सर्दी जुखाम हुआ।”

ये भी देखें – LIVE कौशाम्बी: बगिया में फूलों की खेती से चल रहा किसानों का परिवार

ठंड लगने पर उसने किसान चेतराम को बंगाली डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने बताया कि उनकी तबयत ज़्यादा खराब है। जिसके बाद वह उन्हें कबरई के सरकारी अस्पताल लेकर गया। अस्पताल में दो बोतल चढ़ाने के बाद चेतराम को महोबा जिला के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से जैसे वह रात के 10 : 30 बजे आएं, डॉक्टर ने उसके चाचा यानी चेतराम को मृत घोषित कर दिया।

मृतक चेतराम के भतीजे रामदास ने बताया कि,” मैंने शाम को खाना खिलाया और खाना खिला कर वह लेट गए। अचानक से ठंड लगने से पता नहीं क्या हो गया जिससे उनकी मौत हो गई। अब हम लोग पोस्टमार्टम के लिए जा रहे हैं। अभी के लिए हमने ना ही गांव के प्रधान से न ही लेखपाल को सूचना दी है। अभी तो अस्पताल आए हुए हैं और अस्पताल के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाएंगे। चाचा की मौत के बाद दिमाग काम नहीं कर रहा है। चाचा के पास तीन बीघा ज़मीन है।”

ये भी देखें – लाइन में खड़े रहे किसान, ब्लैक में बिक जा रही खाद, किसानों का आरोप

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)