खबर लहरिया खेती टीकमगढ़: मशहूर गुलाब के फूलों की दूर-दूर से हो रही मांग

टीकमगढ़: मशहूर गुलाब के फूलों की दूर-दूर से हो रही मांग

टीकमगढ़ जिले के गांव हनुमान सागर के रहने वाले किसान राजाराम राजपूत ने एक सवा एकड़ में गुलाब के फूलों की खेती की है। किसान राजाराम राजपूत और उनके बेटे सुरेन्द्र राजपूत ने बताया है कि वह साल 2018 से गुलाब के फूलों की खेती कर रहे हैं। वह दोनों सीज़न में खेती करते हैं। पहले सीज़न में वह ऊदड़,मूंग,तिली सोयाबीन, मूंगफली आदि की खेती करते हैं। दूसरे सीज़न में वह गेहूं,मटर ,चना आदि की खेती करते हैं। कई बार कभी ज़्यादा बारिश और ओले पड़ने की वजह से सारी फसलें खराब हो जाती है। वह कहते हैं कि जिस हिसाब से वह मेहनत करते हैं उस हिसाब से उनकी आमदनी नहीं होती। घर का खर्च और बच्चों का पालन-पोषण करना मुश्किल हो जाता है।

फिर एक दिन उनके मन में कुछ अलग करने का ख्याल आया जिससे की उन्हें मुनाफा भी हो। उन्होंने सवा एकड़ के खेत में गुलाब के 4 हज़ार पौधे लगाए। दो महीने के बाद वह दिन के ढाई सौ रूपये कमाने लगे। जैसे ही उन्होंने मंडियों में फूल पहुँचाना शुरू किया वैसे ही फूलों की सजावट माला के लिए लोगों द्वारा उनसे सम्पर्क किया जाने लगा।

एक एकड़ की फूल की खेती में उन्हें एक लाख रूपये तक की आमदनी हो जाती है। अब उनके फूलों के लिए छत्तरपुर, ओरछा, झांसी के ग्वालियर आदि जगहों से आर्डर आने लगे। फूलों की खेती करने में उन्हें उद्यान विभाग की तरफ से सहयोग भी किया गया। उन्हें खेती करने के उपाय बताये गए। उनका कहना है कि अगर किसी भी प्रकार की खेती करने के लिए मन में लगन हो तो फल भी अच्छा मिलता है।

जैत राजपूत, उद्यान प्रभारी, महेंद्र बाग़ टीकमगढ़ से फोन पर हुयी बातचीत इनका कहना है कि हमारे यहाँ से किसान राजाराम राजपूत को काफी सहयोग दिया गया है और यह अच्छी खेती है इसी तरह और लोग भी करे हमारे यहाँ से जो भी योजना आएगी उसका लाभ दिया जाएगा l

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।