जिला फैज़ाबाद के ग्राम सभा अंकरीपुर के अंतर्गत आने वाले मजरे गेल्हापुर में दो पक्षों के बीच ज़मीनी विवाद को लेकर मामला सामने आया है। गाँव वालों का आरोप हैं कि जुगुन सिंह ने गाँव वालों के खिलाफ ज़मीन को लेकर कोर्ट में शिकायत दर्ज की है, जिसके अंतर्गत गाँव वालों को 3 महीने के अंदर गाँव को निष्कासित करना होगा।
ये भी देखें – बाँदा : ‘ऐसा न्याय दिलाएंगे कि जिंदगी भर याद करोगी’, पुलिस पर पीड़िता ने लगाया आरोप
यह विवाद राजभर और ठाकुरों के बीच काफी सालों से चला आ रहा हैं। गाँव वालो का कहना हैं कि झूठे मुद्दों को लेकर ठाकुरों ने इन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं। उनका कहना हैं कि वह इस गाँव में कई पीढ़ियों से रह रहे हैं। उनके दादा-परदादा यहाँ पर लगभग 120 पहले आये थे तब से उनकी लगभग 4-5 पीढ़ी यहाँ पर रह रही हैं।
ये भी देखें – बाँदा : त्योहारों पर जुआ खेलने का शौक महिलाओं को डाल रहा आफत में
हमारी संवाददाता ने जब इस बारे में वहां के अधिकारी से बात करने की कोशिश कि तो उन्होंने इस बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दिया और वहां के उप अधिकारी ने कहा कि उनके संज्ञान में नहीं था, वह इस बारे में कार्यवाही करेंगे और फिर इस मुद्दे की जांच पड़ताल करेंगे।
ये भी देखें – बाँदा : बंधक बनाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप, आरोपी फरार
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’