खबर लहरिया औरतें काम पर महोबा : शिल्पकार महिलाओं को सीएम योगी द्वारा राष्ट्रीय पुरूस्कार से किया गया सम्मानित

महोबा : शिल्पकार महिलाओं को सीएम योगी द्वारा राष्ट्रीय पुरूस्कार से किया गया सम्मानित

महोबा ज़िले के कुलपहाड़ कस्बे की रहने वाली एक ही परिवार की तीन महिलाओं को 17 सितम्बर को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उद्योग मंत्री द्वारा शिल्पकला बनाने के लिए सम्मानित किया गया। शिल्पकार सुमित्रा, बेबी और रानी सोनी बताती हैं कि उनके ससुर ने उन्हें ये कला सिखाई थी और वो पिछले कई सालों से पीतल से शिल्पकला बनाती आ रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पीतल से एक हांथी तैयार किया था जिसके लिए उन्हें इस राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है।

ये भी देखें – अयोध्या : 25 साल की उम्र में अकेले लड़ रही है 14 केस

Mahoba news, Craftsmen women honored with National Award by CM Yogi

                           शिल्पकार महिलाओं को इनाम में 20 हज़ार रूपए दिए गए हैं

इन शिल्पकार महिलाओं को इनाम में 20 हज़ार रूपए भी मिले हैं और इनका कहना है कि इस सम्मान को पाकर उन्हें आगे और भी अच्छा काम करने की प्रेरणा मिली है।

ये महिलाएं शिल्पकला बनाने के साथ ही घर-ग्रहस्ती का काम भी करती हैं और एक शिल्पकला तैयार करने में इन्हें कम से कम 4 महीने लग जाते हैं।

ये भी देखें – टीकमगढ़ : अब हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहीं हैं लड़कियाँ

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke