खबर लहरिया कोरोना वायरस टीकमगढ़: क्यों जा रही आंगनबाड़ी सहायिका की आँखों की रौशनी? क्या टीकाकरण है वजह?

टीकमगढ़: क्यों जा रही आंगनबाड़ी सहायिका की आँखों की रौशनी? क्या टीकाकरण है वजह?

टीकमगढ़ जिले के ब्लॉक जतारा के गांव मऊ में बुज़ुर्ग महिला का आरोप है कि कोरोना टीका लगने के बाद, उन्होंने अपनी आँखों की रोशनी खो दी है। महिला का नाम ममता नामदेव है। वह आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में कार्यरत है। उन्हें 25 जनवरी को जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगा था। वह कहती हैं कि टीका लगने से पहले वह बिल्कुल स्वस्थ थीं। लेकिन उनका मनना है की कोरोना का टीका लगने से ही उनकी आँखों की रोशनी गयी है।

ममता नामदेव

वहीं डॉ शिवेंद्र कुमार चौरसिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी, टीकमगढ़ इनका कहना है कि वैक्सीन का टिका लगने से उनकी आँखों की रोशनी नहीं गयी है। महिला द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है। इसके साथ-साथ इस तरह कोई मामला अभी तक सामने भी नहीं आया है।