खबर लहरिया खेल महोबा जिले की ग्रामीण स्तरीय कबड्डी का लीजिए मजा

महोबा जिले की ग्रामीण स्तरीय कबड्डी का लीजिए मजा

बुंदेलखंड के महोबा जिले में जैसे ही सर्दी आती है वैसे ही कबड्डी खेलने की रोचक बढ़ जाती है। ऐसे महोबा गांव लाडपुर में 2 दिन खेला गया  जिससे 10 तारीख को खेलने वाले युवाओं का कहना है कि कबड्डी अच्छा खेल है इस वजह से हम कबड्डी खेलते हैं। इस खेल को न केवल खेलने में मज़ा आता बल्कि ये स्वस्थ शरीर को रखने में भी बहुत लाभदायक है | इस खेल के एक नहीं बहुत से लाभ हैं |

दूरदराज से भी खेलने के लिए हम आते हैं। खेलने में बहुत अच्छा लगता है सुबह हम लोग 1 घंटे कबड्डी खेलने का समय हैं अपने गांव में देते है बाकी दिन पढ़ाई करते हैं। कहते हैं कि यह  ही एक ऐसा खेल है कि हर जगह कबड्डी खेलने जाने का मौका मिलता है।
महोबा के प्रसिद्ध कवि एवं लेखक क्षितिज द्विवेदी से मिलिए
और हम लोगों को बहुत खुशी आती हैं हारते हैं तो थोड़ा निराश होता है। जब जीते हैं जो अपनी खुशी होती है क्योंकि जब हारते हैं तो मन में यह लगा रहता है कि हम इतना मेहनत करके कबड्डी खेला और हार गए पर फिर भी ऐसे खेल में हार-जीत तो होता ही है। जो यहां के एल उसरका कहना है कहते हैं हमारे यहां का लोकप्रिय यह खेल  है। जो बहुत पहले से कबड्डी चले आए हुए हैं खेलने के लिए बहुत लोग आते हैं।

ग्राम प्रधान ने 13 टीम बुलाया है उसका कहना है कि हर साल के भांति हम लोग उनके यहां मेला लगता है। यह मेला बहुत पुराना है हर साल कुछ काम होते ही हैं। अगर काम नहीं होते हैं तो अपने गांव की भाईचारा नहीं होती है ऐसे में भाईचारा के लिए हम लोग इस साल भी इस खेल  का आयोजन किया है। जिसमें विजेता टीम को 21 सौ रूपये इनाम के रूप में दिया है।