खबर लहरिया Blog पन्ना जिले में 22 मार्च से 26 मार्च तक लगेगा रोज़गार मेला, क्या मिलेंगी सबको नौकरियां ?

पन्ना जिले में 22 मार्च से 26 मार्च तक लगेगा रोज़गार मेला, क्या मिलेंगी सबको नौकरियां ?

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पांच दिनों के रोज़गार मेले का आयोजना करवाया गया है। जिसकी शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है और 26 मार्च को मेले का समापन्न हो जायेगा।

KAUSHAL VIKAS KENDRA OF PANNA DISTRICT

साभार-खबर लहरिया / अनीता

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में 22 मार्च से 26 मार्च तक रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। आज मेले का दूसरा दिन है। मेले के दूसरे दिन पन्ना जिले के बीआरसी भवन में युवाओं के लिए मेले का आयोजन किया गया। इससे पहले 22 मार्च को ब्लॉक अजयगढ़ में रोज़गार मेले का कार्यक्रम हुआ था।

मेले के पहले दिन 225 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इसके साथ ही उन्हें इसका प्रमाण-पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम को शुरू करने का उद्देश्य बढ़ती बेरोज़गारी को बताया गया। कई लोग तो ऐसे हैं जिनके पास डिग्रियां तो हैं। पर नौकरी नहीं। पूरी उम्र सरकारी नौकरी के लिए पढ़ने के बाद भी उनके हाथ कुछ नहीं लगा।

रोज़गार मेला अजीब कमीशन संस्था की सहमति से लगाया गया। इसमें अलग-अलग राज्य व जिलों से कंपनियां आयीं हैं। जिन्होंने कई प्रतिभागियों के नाम भी नामांकित किये हैं।

कार्यक्रम में इस संस्था की रही मुख्य भूमिका

जानकारी के अनुसार, पूरे कार्यक्रम में आजीविका मिशन के मुख्य प्रबंधक शीतल द्विवेदी की मुख्य भूमिका रही। वह कहते हैं कि बाहरी राज्यों से काफी कंपनियां रोज़गार देने के लिए मेले में आयी हुई हैं। जो महिलाओं और पुरुषों को प्रशिक्षित करके प्राइवेट कंपनियों में रोज़गार देगी। इसके लिए प्रतिभागियों को पंजीयन करवाना होगा।

मेले में आईं कंपनियां और भर्ती हुए लोग

1. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान – इस कंपनी द्वारा 36 लोगों को चयनित किया गया।

2. सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इंडिया लिमिटेड- इसमें 10 प्रतिभागी चुने गए।

3. शुभम इंटरप्राइजेज- इसमें 25 लोगों के नाम नामंकित किये गए।

4. रिलायबल फर्स्ट प्राइवेट लिमटेड कंपनी – इसमें कम्पनी द्वारा 13 लोगों को लिया गया।

5. ग्रुप फर्स्ट ऑर्गेनिक डायमंड प्राइवेट लिमिटेड – इसमें चयनित लोगों की संख्या 18 है।

कम्पनी ने बताया ट्रेनिंग और नौकरी से जुड़ी चीज़ों के बारे में

मेले में आयी ग्रुप फर्स्ट ऑर्गेनिक डायमंड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने बताया कि उनकी कम्पनी द्वारा काफी चीज़ों में प्रशिक्षण दिया जाता है। जो की इस प्रकार है:- मुर्गी पालन, बकरी पालन, फूलों की खेती, भेड़ पालन आदि। इन सभी कार्यों के लिए 10 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है। जिसके खत्म होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। दिए प्रमाण पत्र के ज़रिये व्यक्ति किसी भी बैंक से लोन भी ले सकता है। प्रमाण पत्र बैंक में सिक्योरिटी के तौर पर काम करेगा। ट्रेनिंग पन्ना जिले के अंदर ही दी जायेगी। जिसके बाद व्यक्ति चाहें तो अपना खुद का व्यवसाय भी खोल सकता है।

ROZGAAR MELA 2021

साभार-खबर लहरिया / अनीता

इसके आलावा ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर सबंधी सामान्य जानकारी, कंप्यूटर अकॉउंटिंग, घरेलू विद्युत उपकरण मरमत्त, दो पहिया मिस्त्री आदि। इन सबके लिए 30 दिनों की ट्रेनिंग दी जायेगी। इसके साथ-साथ डिप्लोमा भी दिया जायेगा। जिसके बाद व्यक्ति किसी भी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी कर सकता है।

आये प्रतिभागियों का यह था कहना

मेले में आईं नैंसी गुप्ता अपना अनुभव बताती हैं। उनके अनुसार पन्ना, गुजरात, इंदौर आदि जगहों से कंपनियां नौकरी देने के लिए आईं हुई हैं। वह कहती है कि इसमें पहले कम्पनी द्वारा एक से दो महीने प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद कम्पनी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी देगी। उनके द्वारा सिर्फ 10 दिनों की ही ट्रेनिंग दी जायेगी। वह कहती हैं कि कम्पनी द्वारा सैलरी के बारे में कोई भी बात नहीं बतायी गयी है।

बीहर सरवरिया के रहने वाले रामकृष्ण पटेल कहते हैं कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है। उन्होंने बीएससी और एमएससी के साथ-साथ कंप्यूटर में डिप्लोमा भी किया है। लेकिन इसके बावजूद भी उसे बड़े शहरों में किसी भी प्राइवेट कंपनियों में नौकरी प्राप्त नहीं हुई। जो नौकरियां मिल रही हैं, वह बस 10 से 12 हज़ार के बीच ही मिल रही हैं। वह भी जिले से काफ़ी दूर है।

रोज़गार मेले के बारे में जिस तरह से सरकार व्यवख्या करती है। अगर उसी प्रकार से युवाओं को रोज़गार मिल जाये तो बात ही क्या। यहां युवाओं की बातों में एक समस्या देखने को मिली कि उन्हें स्थानीय जगह पर नौकरी नहीं मिल रही है। जबकि वह जिले में ही नौकरी करना चाहते हैं। यहां मुख्य सवाल यह है कि क्या युवाओं को उनके अनुसार नौकरियां प्राप्त होंगी?

इस खबर को खबर लहरिया के लिए अनीता शाक्या द्वारा रिपोर्ट किया गया है।