खबर लहरिया टीकमगढ़ टीकमगढ़ : बेरोजगारों को मिल रहा रोज़गार

टीकमगढ़ : बेरोजगारों को मिल रहा रोज़गार

बेरोज़गारी आज देशव्यापी समस्या बनी हुई है। रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए 15 दिसंबर 2021 को टीकमगढ़ जिले के पी.जी कॉलेज में रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग के नितिन सिंह धाकड़ ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार बेरोज़गार छात्र-छात्राओं के लिए रोज़गार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राएं आए हैं। साथ ही 17 कंपनियां भी आईं है।

ब्लॉक बल्लभगढ़, गांव गुखरई के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र का कहना था कि रोज़गार न होने से गुज़ारा करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने भी रोज़गार मेले में पंजीयन किया है। शिरोमणि नायक कहते हैं कि रोज़गार मेले में अलग-अलग जगह से लोग रोज़गार पाने के लिए आये हुए हैं।

ये भी देखें – बुनकरों के रोज़गार के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी कोविड-19 का पड़ा भारी प्रभाव

पी.जी कॉलेज में रोज़गार मेले हेतु 18 कंपनियों ने स्टॉल लगाए थे। इस रोज़गार मेले में रोज़गार पाने के लिए 1,131 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया। इसमें 800 छात्राओं के लिए प्राथमिक चयन प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें से 631 छात्रों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए हैं।

रोज़गार मेले में स्थानीय राजपूत जलधारा, ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान ,भारतीय स्टेट बैंक वित्तीय साक्षरता परामर्श केंद्र टीकमगढ़, इकाई एवं बाहरी कंपनियों के काउंटर लगाए गए थे।

ये भी देखें – वाराणसी: महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने के लिए ढूंढें नए रोज़गार

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)