युवाओं को चाहिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार देखिये अबकी बार किसकी सरकार! एपिसोड 4 | हाय दोस्तों मेरा नाम लक्ष्मी शर्मा है और मैं बिहार के शिवहर जिले की रहनेवाली हूँ. और आज कल मैं बिहार चुनाव की जानकारी जुगाड़ने में लगी हूँ तो आज मैं सीमान जिले के बिन्दुसार के अजीत कुमार को फोन लगा रही हूँ। 24 वर्षीय अजीत मेडिकल की पढाई भी कर रहे है तो अजीत से जानते है की युवाओ के मन में इस चुनाव को लेकर क्या चल रहा है.तो लगाते है फोन |
युवाओं की मुख्य समस्या रोजगार है वो पढाई तो कर रहे है लेकिन अच्छी नौकरी मिलेगी या नहीं ये शंका भी मन में है. अजीत ने ये भी बताया कि पलायन की वजह से गाँव में युवको की संख्या न के बराबर है तो आने वाली सरकार क्या इनकी शंका दूर करेगी ? ये तो बहुत बड़ा सवाल है लेकिन उससे भी बड़ा सवाल ये है की आपने हमारा चैनल सब्स्क्राइव किया है या नहीं अगर किया है तो बहुत बहुत धन्यबाद अगर नहीं तो अभी सब्स्क्राइव कर लें क्योकि हम बिहार चुनाव की पल पल की खबर आपको देते रहेंगे। मिलते है अगले एपिसोड में |
Episode 1 : #BiharElections अबकी बार किसकी सरकार? बोलेगा बिहार : एपिसोड 1
Episode 2 :#BiharElections आरा, भोजपुर से अखिलेश प्रसाद के साथ अबकी बार किसकी सरकार? बोलेगा बिहार : एपिसोड 2
Episode 3 :#BiharElection पत्रकार, समाजसेवी निवेदिता झा के साथ अबकी बार किसकी सरकार? : एपिसोड 3