खबर लहरिया ताजा खबरें दशहरा पर खाइये देश-विदेश में मशहूर महोबा का पान

दशहरा पर खाइये देश-विदेश में मशहूर महोबा का पान

महोबा का पान तो सब कोई जानता है पर आज हम बताएँगे महोबा के पान की खासियत। महोबा का पान देश-विदेश तक प्रसिद्ध है। इस साल कोरोना महामारी के चलते हुए लोग बहुत निराश हैं लोग तो मनाएंगे लेकिन जो खुशियां होंगे शायद फीकी होंगी। कुलपहाड़ के रहने वाले अनूप ने बताया है कि इस साल ज्यादातर हम दशहरा नहीं मनाएंगे।

mahoba's world famous pan

दशहरा मुबारक फोन के द्वारा होगा। कोमल पान लगाने वाले कहते हैं कि इस साल हम हर साल के भांति दुकान नहीं लगाएंगे क्योंकि कोरोना महामारी चल रही है पता नहीं की दशहरा के दिन भीड़ भाड़ हो तो पुलिस ना रोके। कोरोना महामारी चल ही रही है दुकानदारी में भी बहुत असर पड़ा हुआ है। एक बार महोबा का पान खाता है वह याद जरूर करता है।

mahoba's world famous pan

महोबे के पान की खासियत यह है कि हाथ में लेकर फटकार दे तो पान के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे और पान को मुंह में डालते ही बिलाजाएगा। अंकिता ने बताया है कि हम लोग महिनो के आगे से दशहरा को याद करते हैं कि कब दशहरा आएगा कब पान खाने को मिलेगा हम लोग साल में सिर्फ एक ही बार पान खाते हैं जो कि दशहरा के दिन कोई रोक नहीं होती है अगर वैसे कुछ मुंह में खाए होते हैं तो हमें पापा कहते हैं क्या खाए हैं पान नहीं खाना। दशहरा के दिन खुद में मम्मी पापा खिलाते हैं कि आज पान खाओ पान खाया जाता है।

mahoba's world famous pan

राजन कहते हैं कि दशहरा आने से एक दूसरे की बुराइयां खत्म हो जाते हैं जो साल भरे की रहती हैं जैसे कि पिछले साल मेरे भाई का और मेरा बोलचाल नहीं था और तो का झगड़े में जब मेरा भाई आया और पान दिया मुझे तो मैंने बोला कि आप भी पाना खा लीजिए। और मीठा खा लेते उसी दिन से आज भी हम बोलचाल कर रहे हैं। राजाबाई बताती हैं कि हम लोग तो जैसे हर साल दशहरा मनाते थे।

उसी तरह से इस साल भी मनाएंगे जो भी हमारे लोग लेची होगी हम अपने देवरानी जेठानी के खाएंगे और खिलाएंगे उसी तरह से मान सम्मान करेंगे गले मिलेंगे। महोबा के बाबूलाल चौरसिया का कहना है कि महोबा का पान तो फेमस ही है वैसे तो महोबा के पान की डिमांड होती ही रहती है लेकिन खासकर दशहरा में भी और ज्यादा बिक्री होती है। महोबे का पान जो कोई एक बार खा लेता है वह बार-बार याद करता है।