टीकमगढ़ जिले के गांव बोरी के किसान नहर के रिसाव से परेशान हैं। किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा साल 2014 में हरपुरा नहर का निर्माण कराया गया था। निर्माण के बाद से ही नहर में रिसाव की समस्या देखी जा रही है।
ये भी देखें – नहरों में पानी नहीं, लेट हो रही फसल की बुवाई
किसानों का कहना है कि जहां पर नहर का रिसाव हो रहा है वहां तीन-चार गांव के किसानों की ज़मीने पड़ती हैं। इसकी वजह से किसान खेती नहीं कर पाते। लोगों के पास और कोई रोज़गार भी नहीं है। कई बार किसानों ने सिंचाई विभाग और अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। वह लोग चाहते हैं कि जो समस्या है उसका समाधान हो। इसके साथ ही जो उनकी खेती का नुकसान हुआ है उन्हें उसका मुआवज़ा दिया जाए।
सिचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री, आर. एन यादव का कहना है कि उन्होंने प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेज दिया है। जैसे ही वहां से प्रस्ताव स्वीकृत होता है वैसे ही जल्द से जल्द नहर का सुधार कराया जायेगा और किसानों की समस्या दूर की जायेगी।
ये भी देखें – बुंदेलखंड: नहरों का कटान बना किसानों के लिए परेशानी का सबब
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)