खबर लहरिया Blog नाटक: अफवाहों को सच मान बैठे सरपंच को आशा वर्कर ने समझाई COVID वैक्सीन की अहमियत

नाटक: अफवाहों को सच मान बैठे सरपंच को आशा वर्कर ने समझाई COVID वैक्सीन की अहमियत

इस नाटक के जरिए हम ये संदेश देना चाहते हैं कि कोरोना वैक्सीन आपके और आपके आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी है

सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस (Coronavirus) और कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) को लेकर फैल रही अफवाहों का सिलसिला जारी है. जाहिर है ये अफवाहें कोरोना वैक्सीनेशन को प्रभावित कर रही हैं. अफवाहों को सच मानकर लोग वैक्सीन लगाने से कतरा रहे हैं.

इस काल्पनिक नाटक के जरिए हम लोगों को ये संदेश देना चाहते हैं कि वैक्सीन न सिर्फ आपके लिए, बल्कि आपके परिवार और आसपास के लोगों के लिए भी जरूरी है.

देखिए कैसे यूपी के एक गांव के सरपंच ने अफवाहों को सच मानकर वैक्सीन न लगवाने का मन बना लिया था. पर जब गांव की आशा कार्यकर्ता ने वैक्सीन के महत्व को समझाया तो आखिरकार सरपंच ने अपना फैसला बदलकर वैक्सीन लगवाई.

सोशल मीडिया पर कोरोना और वैक्सीन को लेकर कई अफवाहें वायरल हैं. कहीं वैक्सीन लेने के 2 साल बाद मौत होने का भ्रामक दावा किया जा रहा है. तो कहीं ये कहकर डराया जा रहा है कि गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने पर खतरा हो सकता है. क्विंट की वेबकूफ टीम लगातार कोरोना वायरस और वैक्सीन से जुड़े भ्रामक दावों की पड़ताल कर सच लोगों तक पहुंचा रही है.

यह श्रृंखला क्विंट हिंदी और ख़बर लहरिया पार्टनरशिप का अंश है। लेख क्विंट द्वारा लिखा और रिसर्च किया गया है। 

ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़: ऑनलाइन क्लासेज से बच्चों को शिक्षा कम और मिल रहा तनाव ज़्यादा

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)