खबर लहरिया Blog दिलखुश और सोनिया के साथ नोक-झोंक की बात 

दिलखुश और सोनिया के साथ नोक-झोंक की बात 

फिर हाज़िर हैं झारखंड के निवासी दिलखुश झारखंडी और सोनिया एक नए मुद्दे के साथ। अगले 6  हफ्तों तक दिलखुश और सोनिया सामाजिक और युवाओं से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करेंगे जैसे की –  लिंग आधारित भेदभाव, कम उम्र में शादी, किशोर गर्भावस्था और यौन व प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकार (SRHR। दिलखुश और सोनिया अपने मज़ेदार और शिक्षात्मक तरीके से यह बातें करेंगे। ये दोनों कल्पनात्मक केरक्टेर्स है जो उन युवा-केंद्रित मुद्दों पर बातें करेंगे जिसपे चर्चा  करना आवश्यक है पर जिनपर ज्यादा बातें होती नहीं है। 

इसीलिए 10to19: Dasra Adolescents Collaborative और EnterChange Innovations ने इस कॉमिक स्ट्रिप को और इन पात्रों को युवा-केंद्रित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बनाया है |

आज के इस तीसरे कॉमिक स्ट्रिप द्वारा हम दिलखुश और सोनिया से जानेंगे नोक-झोंक के बारे मे। एक हेल्दी  रिश्ते के लिए जरूरी है की हम खुलके चर्चा करे और बात भी करें ताकि रिश्ते में झगड़े के लिए जगह ही न बचे  क्यूंकि जैसे दिलखुश और सोनिया कहते है  – 

“बोलेंगे नहीं, मुँह खोलेंगे नहीं तो ज़माना कैसे बदलेगा”   

ये भी सुनें : मैं और मेरी बेस्टी 

सोनिया और दिलखुश के बारे में:  

दिलखुश झारखंडी धोनी के प्रशंसक हैं और एक्टर बनाना चाहते हैं। वो खुशमिजाज  व्यक्तित्व के है। दिलखुश सोनिया नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप में है।   

सोनिया 22 साल की युवा पत्रकार हैं। वो ब्लॉग करती है, एक सोशल मीडिया प्रेमी है और उसे डांस करना बहुत पसंद है। दिलखुश झारखंडी उर्फ मोनी सिंह उनके बॉयफ्रेंड हैं। वह एक ऐसे परिवार से आती है जहां उसके कुछ चचेरे भाइयों की शादी जल्दी हो गई थी और 20-21 साल की उम्र में उनके बच्चे भी हो गए। फिर भी, सोनिया के पिता उससे आगे की पढाई और उसके सपनों को पूरा करने के बारे में हमेशा बढ़ावा देते रहते है| 

जानिये दिलखुश और सोनिया के बारे में इस वीडियो सीरीज़ द्वारा  > Dilkhush and Sonia Series 

ये भी पढ़ें : दिलकुश और सोनिया के साथ सेल्फ़-कॉन्फिडेंस की बात 

ये  कॉमिक स्ट्रिप 10to19 Dasra Adolescents Collaborative की अब मेरी बारी कैंपेन का हिस्सा है। अब मेरी बारी एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जो किशोर-किशोरियों की आवाज़को सही माध्यम से सही लोगों तक पोहचाने का प्रयत्न करता है। 

पिछले कुछ महीनों से, 10to19 Dasra Adolescents Collaborative ने युवाओं के एक समूह के साथ मिलकर काम किया है ताकि गर्भनिरोधक और परिवार नियोजन के बारे में उनके विचार जान सके और उनसे कुछ कथनात्मक बयान तैयार रख सके। 

अब हम इन बयानों पर युवाओं और चिकित्सकों के दृष्टिकोण का एक व्यापक समूह प्राप्त करना चाहते हैं ताकि हमें विविध आवाजों और विचारों को शामिल करने में मदद मिल सके।  

कृपया इन कथनों पर वोट करने के लिए इस लिंक का अनुसरण करें, और कृपया इसे अपने नेटवर्क के बीच साझा करें! >> https://pol.is/5kzkhyrrkt

 ये भी पढ़ें – मिलिए दिलकुश झारखंडी और सोनिया से और जानिए हेल्दी रिलेशनशिप के फंडे 

 (हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)