ललितपुर जिले में रहने वाले दिव्यांगों द्वारा आज 12 जुलाई 2021 को डीएम को ज्ञापन दिया गया है। उनकी मांग है कि सभी दिव्यांगों के आवास, शौचालय, राशन कार्ड, अन्तोदय राशन कार्ड आदि बनवाये जाए। कोरोना काल में दिव्यांग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। उनका कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें हर महीने 500 रूपये पेंशन के रूप में तो मिलते हैं लेकिन क्या इतने में उनका भरण-पोषण हो जाएगा ? महंगाई का दौर है जिससे की सब परेशान हैं।
दिव्यांगों का कहना कि कभी-भी पेंशन दो-चार महीनो के बाद आता है। ऐसे में उन्हें बहुत दिक्क्त होती है। वह कहते हैं कि उन्होंने कई बार ब्लॉक से जिला स्तर तक यहां तक की डीएम को उनकी परेशानियों को लेकर शिकायत की। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इनका आरोप है कि विभाग द्वारा उनके साथ शोषण किया जाता है।
डीएम द्वारा ज्ञापन लेने के बाद उन्हें एक हफ़्ते के अंदर समाधान का आश्वाशन दिया गया है। दिव्यांगों का कहना है कि अगर समाधान नहीं होता तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं होती। उनकी ज़मीन पर अवैध तौर पर कब्ज़ा कर लिया जाता है। उनकी मांग है कि उन्हें उनकी ज़मीन वापस दी जाए और उनकी समस्या का निवारण हो।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।