महासमिति और 84 घाटों की समितियों की बैठक के बाद देव दीपावली मनाने की तारीख पर फैसला लिया गया।
वाराणसी: काशी में मनाई जाने वाली देव दीपावली (Dev Deepawali 2023) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 नवंबर को देव दीपावली का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय देव दीपावली महासमिति द्वारा इस संबंध में घोषणा की गई है। पहले काशी विद्वत परिषद द्वारा 26 नवम्बर देव दीपावली मनाने का सुझाव दिया गया था।
इसके बाद केंद्रीय महासमिति की बैठक में भी इस बात पर चर्चा हुई थी। महासमिति के अध्यक्ष आचार्य वागीश दत्त मिश्र ने कहा कि काशी में 27 नवंबर को ही देव दीपावली मनाई जायेगी।
बता दें, महासमिति और 84 घाटों की समितियों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया था।
ये भी देखें – चित्रकूट में दीवाली के बाद लगा “गधा मेला”, फ़िल्मी अभिनेताओं के नाम पर रखे जाते हैं गधों के नाम
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’