खबर लहरिया जिला ललितपुर: मंदिर के पास हैंडपंप लगाने की मांग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ललितपुर: मंदिर के पास हैंडपंप लगाने की मांग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ललितपुर: मंदिर के पास हैंडपंप लगाने की मांग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 

जिला ललितपुर के ब्लॉक महरौनी गाँव बाढाईकाकुआ यहाँ के लोगों का आरोप है की हमारे गाँव का काफी पुराना मंदिर का निर्माण किया गया है लेकिन मंदिर के पास एक भी हैंडपंप नहीं लगाया गया है.

जबकि मंदिर में जाने के लिए पहले पानी ही बहुत आवश्यकता होती है इसके लिए सभी गाँव के लोग परेशान है काफी सालों से इसकी मांग कर रहे है लेकिन आज तक कोई अधिकारी या गाँव के सरपंच ने इस पर ध्यान नहीं दिया है पानी ना होने से समस्या का सामना करना पड़ता है मंदिर में आने के लिए गाँव से पानी लेकर आना पड़ता है.

हर मंदिर के पास एक हैंडपंप होना जरुरी है यहां पर सभी लोग जल चढ़ाने के लिए आते हैं और कई बार कई फंक्शन होते हैं जैसे भंडारा कन्या भोज तो हम लोगों को गांव से पानी लाना पड़ता है यहां से करीब 2 किलोमीटर दूर से काफी दिक्कतें होती हैं पानी लाने में क्योंकि अधिक पानी लगता है और मंदिर के पास तो अक्सर हेडपंप होना चाहिए क्योंकि यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है.

कई बार लोग आते जाते लोग निकलते हैं उनको भी दिक्कतें होती हैं यहां पानी तलाश करते हैं और कभी-कभी हम लोग भी यहां आते हैं जिससे हम लोगों को दिक्कतें होती हैं हम लोग कई साल से मांग कर रहे हैं कि यहां एक है हेड पंप लगे जिससे हम लोगों को गांव से पानी नहीं लाना पड़ेगा .