खबर लहरिया Blog Delhi Water Supply: 23-24 जनवरी को दिल्ली के इन इलाकों में रहेगी पानी की समस्या

Delhi Water Supply: 23-24 जनवरी को दिल्ली के इन इलाकों में रहेगी पानी की समस्या

दिल्ली जलबोर्ड के वार्षिक समरोह की वजह से भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पंप की सफाई की जा रही है।

Delhi Water Supply,shortage in these areas of Delhi on 18-19 January

 

दिल्ली में भूमिगत जलशयों की सफाई और बूस्टर पंप की सफाई की वजह से मंगलवार 23 और बुधवार 24 जनवरी को पानी की सप्लाई बंद रहेगी। जानकारी के अनुसार, दिल्ली जलबोर्ड ने इलाकों के नाम और पानी के टेंकरों के नंबर भी साझा किये जहां पानी की क़िल्लत रहेगी। लोगों को पहले से ही पानी स्टोर कर के रखने की सलाह दी।

दिल्ली जलबोर्ड ने X पर नोटिस ज़ारी करते हुए लिखा, ‘भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन के फ्लशिंग के लिए डीजेबी के वार्षिक कार्यक्रम के कारण, दक्षिण और मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में 23 जनवरी और 24 जनवरी को पानी के सप्लाई रोक दी जाएगी। पानी के टैंकर लोगों के अनुरोध पर उपलब्ध होंगे। जनता को हुई असुविधा के लिए खेद है।’

बता दें, दिल्ली जलबोर्ड के वार्षिक समरोह की वजह से भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पंप की सफाई की जा रही है।

दिल्ली के इन इलाकों में रहेगी पानी की समस्या

-बी-2 (मेन) जनकपुरी बीपीएस
– एमआईजी फ्लैट्स सेक्टर-ए पॉकेट-बी
-सी किशनगढ़
-राजपुर
-बुध विहार
-मदनगीर
-पॉकेट-10बी डीडीए फ्लैट्स जसोला विहार
-पंचमुखी मंदिर
-लाल कुआं
-760 एलआईजी पॉकेट-3
-द्वारका सेक्टर-14
-घोघा डेयरी
-वॉटर फिलिंग पॉइंट ओल्ड अवंतिका
-कुतुबगढ़
-कटवारा
-मंगेशपुर
-नांगल ठाकरान
-बजीतपुर
-औचंदी
-हरेवली
-पीतमपुरा
-शालीमार बाग
-केंद्रीय सचिवालय
-प्रेजिडेंट हाउस
-पार्लियामेंट
-इंडिया गेट
-अशोक रोड
-निर्माण भवन
-सुंदर नगर
-लोदी रोड
-विज्ञान भवन
-कनॉट प्लेस
-आरएमएल अस्पताल
-जनपथ
-आराम बाग
-डीआईजेड सेक्टर
-रकाबगंज
-नॉर्थ ऐवेन्यू
-एनडीएमसी एरिया

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke