खबर लहरिया Blog Ayodhya Ram Mandir: जिनके घर टूट गए वो राम मंदिर की खुशी कैसे मनायें?

Ayodhya Ram Mandir: जिनके घर टूट गए वो राम मंदिर की खुशी कैसे मनायें?

अयोध्या में जो राम पथ है, वहां के चौड़ीकरण के लिए लोगों की दुकाने तोड़ी गई हैं। उनसे उनकी रोज़ी-रोटी छीन ली गई है। लोगों की आंखो में आंसू हैं। इस कड़ाके की ठंड में लोग बेघर हैं और उन्हें कोई देखने वाला नहीं है।

Ayodhya Ram Mandir, demolished houses of people, can we call it celebration

Consecration Ceremony :अयोध्या में आज हुए प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की खुशी हर किसी के लिए नहीं थी। हर कोई इसमें शामिल नहीं था। आखिर होता भी कैसे? जब मंदिर के लिए उनसे उनकी ज़मीनें छीन ली गईं, उन्हें उनके घरों से बेदखल कर सड़क पर लाकर छोड़ दिया और बदले में सांत्वना थी, “राम आएंगे।”

खबर लहरिया की संपादक कविता देवी इस पर अपने विचार रखते हुए कहती हैं, “जहां कई लोग आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह मना रहे हैं, वहीं कुछ लोग निराश भी हैं। शहर में लगभग 3,000 दुकानें ध्वस्त कर दी गईं, जो कई लोगों की आजीविका का स्रोत थीं।”

अयोध्या में रिपोर्टिंग के दौरान हमने देखा कि राम पथ जो है, वहां के चौड़ीकरण के लिए लोगों की दुकाने तोड़ी गई हैं। उनसे उनकी रोज़ी-रोटी छीन ली गई है। लोगों की आंखो में आंसू हैं। इस कड़ाके की ठंड में लोग बेघर हैं और उन्हें कोई देखने वाला नहीं है। देखें इस पर ख़ास रिपोर्ट, द कविता शो 

Ayodhya Ram Mandir: रामपथ में कितनी अड़चन | देखिए द कविता शो

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke