खबर लहरिया Blog Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह

पीएम मोदी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ अनुष्ठान की अध्यक्षता कर रहे हैं। समारोह से पहले उन्होंने कई मंदिरों की 11 दिवसीय यात्रा का समापन किया।

Ayodhya Ram Mandir, Pran Pratishtha Ceremony

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की शुरुआत हो चुकी है व राम लला की मूर्ती का अनावरण भी कर दिया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व अन्य राज्य के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा चल रही है।

पीएम मोदी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ अनुष्ठान की अध्यक्षता कर रहे हैं। समारोह से पहले उन्होंने कई मंदिरों की 11 दिवसीय यात्रा का समापन किया।

द क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार, समारोह में लगभग 8,000 वीआईपी मेहमान शामिल हुए हैं। साथ ही यूपी पुलिस बल ने अयोध्या में सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

बता दें, अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मुद्दा भारत में सबसे विवादास्पद भूमि विवादों में से एक है। साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए मस्जिद की जगह पर मंदिर के निर्माण का फैसला सुनाया था।

Ram Mandir: अयोध्या में ऐसा रहेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम

 सुबह 10.25 पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे
 10.55 बजे तक राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे
 12: 05 बजे से प्राण प्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम होगा शुरू
 12:29 मिनट से 12:30 मिनट 32 सेकंड तक शुभ मुहूर्त (85 सेकंड का) रहेगा
 12:55 बजे तक पूजा कार्यक्रम खत्म होगा
 दोपहर 1 बजे कार्यक्रम में आए अतिथियों को संबोधित करेंगे
 2:05 बजे तक कुबेर टीला पहुंचकर शिव मंदिर में पूजन करेंगे
 3.05 बजे से अयोध्या से दिल्ली के लिए होंगे रवाना

राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी

पीएम मोदी ने X पर कहा, “आज हमारे राम आ गए हैं। सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं। सदियों के अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं। – पीएम श्री

आगे कहा, “प्रभु राम तो भारत की आत्मा के कण-कण से जुड़े हुए हैं। राम भारतवासियों के अंतर्मन में विराजे हुए हैं। हम भारत में कहीं भी किसी की अंतरात्मा को छुएंगे तो इस एकत्व की अनुभूति होगी और यही भाव सब जगह मिलेगा।”

पीएम कहते हैं, “भारत के संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान हैं। संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली। मैं आभार व्यक्त करूंगा भारत की न्यायपालिका का, जिसने न्याय की लाज रख ली।”

 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke