खबर लहरिया ताजा खबरें दिल्ली में नहीं रुक रहा आगजनी का सिलसिला

दिल्ली में नहीं रुक रहा आगजनी का सिलसिला

अनाज मंडी में आग

8 दिसम्बर की सुबह दिल्ली के रानी झांसी रोड पर मौजूद अनाज मंडी में आग लग गई  आगजनी का सिलसिला रुक नहीं  रहा  . जिसमे लगभग 43 लोग की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए.घायलों को एलएनजेपी, हिंदू राव और राएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 जानकारी के अनुसार आग पहले गत्ते की एक फैक्ट्री में लगी जो बढ़ कर अनाज गोदाम तक पहुँच गई. पुलिस फिलहाल फैक्ट्री मालिक की तलाश में जुटी है. पुलिस ने बताया शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. बचाव के लिए 30 दमकल गाड़ियों को बुलाया गया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. हलाकि एम्बुलेंस पहुँचने में थोड़ी परेशानी हुई क्यकि वह गली बहुत पतली सी है.लेकिन राहत कार्य अभी भी चल रहे हैं

अनाज मंडी में आग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने इमारत के मालिक रेहान को गिरफ्तार कर 9 दिसंबर  को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आगजनी का सिलसिला  दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है 

इस आग से झुलसे लोगों से अभी भी अस्पताल भरा हुआ है तभी 10 दिसंबर को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी इलाके के फर्नीचर मार्केट के एक गोदाम में आग लग गई। दिल्ली के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दमकल की कम से कम आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।हलाकि घटना के समय गोदाम में कोई नहीं था इस लिए किसी की जान नहीं गई। 

आपको बता दें ये आग की कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी दिल्ली के कई इलाकों में आग लगी है लिसमे जान माल का नुकसान हुआ है.

>10 जनवरी 2016  उस्मानपुर के झुग्गियों में आग लगी जिसमे एक ही परिवार के 3 बच्चों की जलकर मौत और 1 घायल हुआ.

 >26 अप्रैल 2016 को  फिक्की की इमारत में स्थित नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में आग लग गई थी जिसमें म्यूजियम में रखे कई     दस्तावेज जल गए थे। 

> 02 मई 2016  ओखला मंडी में आग लग गई जिसमे 250 झुग्गियां जलकर खाक हो गई.

>07 नवंबर 2016  सदर बाजार के पटाखों के गोदाम में आग लगने से  500 झुग्गियां जल गई और 4 लोग घायल हो गए

> 23 मई 2017  चांदनी चौक के कटरा धूलिया इलाके के  80 दुकानों में आग लग गई जिसमे करोड़ों रुपये के कपड़े जल गए

>05 नवंबर 2017  सदर बाजार में लगी आग में एक ही परिवार की  75 वर्षीय एक महिला और उनकी पोती की मौत हो गई और 6 सदस्य घायल हुए थे 

>28 नवंबर 2017  तिमापुर के बस  पार्किंग में आग लगी थी जिसमे  5 बसें जलकर खाक हो गई.

>12 दिसंबर 2017  निहाल विहार के फोम गोदाम में आग लग गई जिसमे  सोते हुए दो लोगों की मौत और 2 लोग घायल हो गए थे

इसके बाद भी सरकार अब तक चेती नहीं है और लगातार आग की घटनाएं होती है, लोगों के जान जा रहे हैं.