सीमा पर हवाई सुरक्षा के दौरान बुधवार को विमान क्रैश में बनारस के लाल विशाल पांडेय भी शहीद हो गए हैं। बुधवार की रात में सेना की ओर से सूचना मिलने के बाद शोक की लहर दौड़ गयी।विशाल 2005 में सेना में भर्ती हुए थे।
जिला वाराणसी में थाना शिवपुर सिद्बिपुर में 28.2.19.के दो दुकन दार कुणा और पानी को लेकर हुआ विवाह और जोरो से चला ईट पत्थर और उसके बाद फायरीग भी हुआ जिसमे एक लोगके लगी गोली। थाना शिवपुर के थाना अध्याय नागेश कुमार सिंह का कहना है कि सुचना पर पहुँची पुलिस और तीन लोगों को हीरा सत में लिया है और कार्य वाही चल रहा है जिस कारिकाडीन है नागेश कुमार सिंह थाना शिवपुर अध्याय
फैजाबाद में तैनात जल निगम के सहायक अभियंता धनंजय कुमार गुप्ता ने उन्नाव अपने घर में केरोसिन डालकर अपने ऊपर लगाई आग दी जान पत्नी का कहना मानसिक रूप से परेशानथे चला था इलाज।
बाराबंकी, अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला मौके पर ही मौत
घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार होने की फिराक में लेकिन कोठी पुलिस ने पकड़ा
भारत और पाकिस्तान के बीच कायम तनातनी के बीच पाक की कैद में भारतीय पायलट के मामले में भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमें पायलट की तुरंत वापसीचाहिए. आला सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि भारत सरकार ने कहा कि हम इस मामले में कोई डील नहीं चाहते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने आदिवासियों और वनवासियों को भारी राहत देते हुए उन्हें फिलहाल बेदखल नहीं करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने 13 फरवरी के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दियाहै. इसी के साथ केंद्र और राज्य सरकार को फटकार भी लगाते हुए कहा है कि अब तक क्यों सोते रहे. इस मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई होगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच देश के शेयर बाजार में भी उठापटक जारी है. लगातार दो दिन गिरावट के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में मजबूतीका रुख देखने को मिला. सेंसेक्स सुबह 120.29 अंकों की मजबूती के साथ 36,025.72 पर जबकि निफ्टी 59.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,865.70 पर खुला. जिन शेयरों में तेजी देखीगई है
भारत और पाकिस्तान की सरहद पर तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि कुछ अच्छा और यथोचित उचित समाचार आएगा।