जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 39 ITBP के जवानों को ले जा रही बस खाई में गिर गयी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में 7 जवानों की मौत हो गयी व 32 जवान घायल हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के फ्रिसलान में 16 अगस्त को ITBP के जवानों को ले जा रही बस खाई में गिर गयी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 7 ITBP जवान की जान चली गयी। वहीं 32 जवान गंभीर तौर पर घायल हो गए हैं।
#WATCH Bus carrying 37 ITBP personnel and two J&K Police personnel falls into riverbed in Pahalgam after its brakes reportedly failed, casualties feared#JammuAndKashmir pic.twitter.com/r66lQztfKu
— ANI (@ANI) August 16, 2022
7 जवानों की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस 37 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों और दो पुलिसकर्मियों को लेकर चंदनवाड़ी से पुलिस नियंत्रण कक्ष की ओर जा रही थी। सुबह तकरीबन 9.40 बजे पहलगाम से करीब छह किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि ITBP के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 5 अन्य जवानों की मौत बाद में हुई। बाकी घायल जवानों का इलाज अनंतनाग अस्पताल में हो रहा है।
ये भी देखें – मानसिक रोग से ग्रस्त बीजेपी कार्यकर्ता ने काटी 14 साल के बच्चे की नाक, क़ानूनी नियम होने के बावजूद नहीं मिली सज़ा
हादसे की चल रही है जांच
बिज़नेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ITBP के एक प्रवक्ता ने दिल्ली में कहा कि शुरूआती जानकारी में यह लग रहा है कि हादसा बस का ब्रेक फेल होने से हुआ है। अभी सही कारण का पता जांच के बाद ही पता लग पायेगा।
स्थानीय निवासियों का कहना था कि इस क्षेत्र में खतरनाक घुमावदार सड़कें हैं और बारिश भी हो रही है।
ये भी देखें – बांदा नाव हादसा : आपदा में अवसर तलाश रहीं पार्टियां
राष्ट्रपति ने घटना को लेकर जताया दुःख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू घटना को लेकर कहा कि अनंतनाग में आईटीबीपी के जवानों के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मैं दुखी हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ।
ये भी देखें – देश ने मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस फिर दलित जातिगत हिंसा से क्यों नहीं है आज़ाद ?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’