कोरोना से एक दिन में अभी तक 26,291 नए मामलें रिकॉर्ड किये गए हैं। जो की बीतें दैनिक कोरोना मामलों से कई ज़्यादा हैं। अभी तक 118 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
सोमवार, 15 मार्च यानी आज देश में पिछले 24 घंटों में 26 हज़ार 291 नए मामले दर्ज़ किये गए हैं। साथ ही रविवार, 14 मार्च को महामारी से 118 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। कल देश में 25 हजार 320 संक्रमण दर्ज़ किये गए थे। साथ ही देश में अब तक दो करोड़ 99 लाख से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन की लगाई जा चुकी है।
कोरोना से हुई मौत और संक्रमण के अभी तक आंकड़ें
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ज़ारी नवीनतम आकंड़ो के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 339 पहुँच गए हैं। जिसमें से अभी तक एक लाख 58 हजार 725 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर दो लाख 19 हजार 262 हो गई है।
जो व्यक्ति अभी तक कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, उनकी संख्या 10 लाख 7 हजार 352 है। कल रविवार 14 मार्च को 7455 लोग डिस्चार्ज हुए थे। वहीं 16 जनवरी को शुरू किये गए वैक्सीनेशन ड्राइव में अभी तक दो करोड़ 99 लाख 8 हजार 38 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
1 मार्च से 60 साल के उम्र से ज़्यादा व्यक्तियों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर दी गयी थी। जो की कोरोना टीकाकरण के शुरूआती दौर में नहीं की गयी थी।
अभी तक इतने सैंपल टेस्ट हुए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर ) ने आज ट्वीट करते हुए कोरोना सैंपल टेस्ट के बारे में जानकारी दी। आईसीएमआर ने बताया कि कल तक देश में 22 करोड़ 74 लाख 7 हजार 413 सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं। जिसमें से कल 7 लाख 3 हजार 772 सैंपल टेस्ट किये गए थे।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/kjhDSoRl43
— ICMR (@ICMRDELHI) March 15, 2021
देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से लॉकडाउन करने की शंका बताई जा रही हैं। वहीं महारष्ट्र सरकार द्वारा बढ़ते मामलों को देख नाईट कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है। इसके आलावा पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, केरल, कर्नाटका, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।
इतने लोगों को लगा अभी तक कोरोना का टीका
बीबीसी न्यूज़ की 14 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार देश में अभी तक तकरीबन 30 मिलियन लोगों को कोरोना का एक टीका लग चुका है। जब से देश में महामारी लागू की गयी तो देश में 11 मिलियन मामले और 157 हज़ार मौतें दर्ज़ की गयी थीं। रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त अमेरिका के बाद भारत ही ऐसा दूसरा देश है जिसमें कोविड-19 के सबसे ज़्यादा मामले पाए गए हैं।
सरकार ने जुलाई के अंत तक 500 मिलियन लोगों और इसमें से 250 मिलियन ‘प्राथमिकता वाले लोगों’ का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। इस समय सरकार के पास इस लक्ष्य और कोरोना के दो टीकें सबको लगे। इसके लिए लगभग 150 दिन बाकी है।