दुनियाभर में जारी है कोरोना का कहर, भारत में 4 हज़ार से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस :कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस का कहर हर दिन बीतते-बीतते दुनियाभर में अपना असर फैला रहा है. दुनिया में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस पीड़ित पाए जा चुके हैं, जबकि करीब 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। और भारत में 4 हज़ार हो गया है
भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4067 हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 693 केस सामने आए हैं। अब तक 291 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 109 लोगों की मौत हुई है, रविवार को 30 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक, अबतक कोरोना वायरस के 76 प्रतिशत मामले पुरुषों में और 24 प्रतिशत मामले महिलाओं में हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बताया कि आयु के हिसाब से देखें तो 47 फीसदी मरीज 40 साल से कम उम्र के हैं। 34 फीसदी मरीज 40 से 60 साल के हैं। 19 फीसदी मरीज 60 साल से अधिक उम्र के हैं। 63 फीसदी मौतें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की हुई है। 30 फीसदी मृतक 40 से 60 साल के उम्र के हैं। जान गंवाने वाले मरीजों में से 7 फीसदी 40 साल से कम उम्र के हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों के लिए नेशनल हेल्थ मिशन फंड्स से 1100 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके थे। आज 3000 करोड़ रुपये का एडिशनल फंड भी जारी किया गया है। अग्रवाल ने कोरोना वायरस से लड़ाई में भारतीय रेलवे के योगदान की तारीफ की। उन्होंने बताया कि पिछले 13 दिनों में, रेलवे ने 1340 डिब्बों में माल सप्लाई किया है। ट्रेनों के जरिए पूरे देश में 16.94 मीट्रिक टन अनाज ट्रांसपोर्ट किया गया है।
कोरोना वायरस अमेरिका पर बरपा रहा कहर
इस महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा दुनिया के का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका आया है, यहां तीन लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ गए है और 9,626 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गवां चुके है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस की वजह से यहां 1200 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई है। अमेरिका में कोरोना वायरस के कहर के कारण सबकुछ ठप पड़ गया है। यहां सबसे अधिक प्रभावित न्यूयॉर्क शहर और स्टेट ही है, जहां पर अमेरिका के कुल केस की आधी संख्या है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए 30 दिन के लिए नो वर्क ऑर्डर को बढ़ा दिया है। इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक घर में रहने की अपील की गई है, किसी सार्वजनिक जगह या घर से बाहर ना जाने को कहा गया है।
जापान में कोरोना वायरस का कहर, लग सकती है इमरजेंसी
जापान में कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने टोक्यो समेत जापान के तमाम बड़े शहरों में आपातकाल लगाने की योजना बना रहे हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार जापान में कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार हो रहा है। देश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जापान इमरजेंसी का ऐलान कर सकता है। प्रधानमंत्री शिंजो आबे मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जापानी ब्रॉडकास्ट टीबीएस के हवाले से लिखा है कि जापान सरकार देश में 6 महीने के लिए इमरजेंसी लगाने पर विचार कर रही है, ताकि लोग अपने घरों में रहें। जापान में टोक्यो, ओसाका समेत अन्य क्षेत्रों में कोरोना वायरस का असर ज्यादा दिखा है। आंकड़ों के अनुसार, जापान में सोमवार सुबह तक 3000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 85 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अस्पताल में भर्ती
कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनस को उनके आवास डाउनिंग स्ट्रीट के पास ही सेंट थॉमस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जॉनसन की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें ऑक्सीजन तक लगानी पड़ी है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात बोरिस जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्रिटिश पीएम कार्यालय के मुताबिक जॉनसन में कोरोना वायरस के लक्षण अभी भी दिखाई दे रहे हैं। कार्यालय का कहना है कि पीएम जॉनसन को टेस्ट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भारत का आकड़ा 4 हज़ार हो गया है