चित्रकूट जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने का पहला सत्र शुरू होने वाला है। इसकी जानकारी चित्रकूट के जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय, सीएमओ यानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार यादव द्वारा आज 15 जनवरी को दोपहर के 2 बजे के लगभग प्रेसवर्ता के दौरान दी गयी। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के 3,830 डोज़ आये हैं। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका किसी भी व्यक्ति पर दुष्प्रभाव नहीं होगा। इस बात की भी पूरी तरह से जाँच की जा चुकी है।
ये भी पढ़ो : वाराणसी पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली किट, डॉक्टर एस. के. उपाध्याय का देखिए इसपर क्या है करना
इन चरणों में होगा टीकाकरण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार यादव बताया गया कि पहले चरण के टीकाकरण के लिए जिला अधिकारी द्वारा पूरी तरह से तैयारी की जा चुकी है। कोरोना वैक्सीन के पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
दूसरे चरण में नगरपालिका, राजस्व विभाग और सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों के लोगो का टीकाकरण किया जाएगा।
तीसरे चरण मे 50 वर्ष से कम उम्र या उससे ज़्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी जो किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो। जैसे टीबी, कैंसर, मधुमेह आदि। इनका टीकाकरण ऑनलाइन कोविड पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के बाद ही किया जाएगा। चौथे चरण में आम लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
सुबह 10 बजे से होगा टीकाकरण
शनिवार, 16 जनवरी को पहला टीकाकरण सुबह 10 बजे से शूरू किया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगी होगी। उन्हें नियमित समय से 45 मिनट पहले निश्चित की गयी जगह पर पहुंचना होगा। ताकि वह टीकाकरण के लिए ज़रूरी चीजों की जांच कर सब कुछ सुनिश्चित कर लें ताकि टीकाकरण के दौरान कोई समस्या ना आए।
एक बार में 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आये कोरोना वैक्सीन से 3,100 लोगों का टीकाकरण होगा। किसी भी समस्या से निपटने के लिए जनपद स्तरीय एईएफआई कमिटी का गठन किया गया है। साथ ही ज़रूरी औषधियों का भी पर्याप्त मात्रा में इंतज़ाम किया गया।
ये भी पढ़ो : कैसा रहा सफर: 2020 और कोरोना का?
इन जगहों पर इतने लोगों का होगा टीकाकरण
जगह संख्या
कर्वी सीएचसी 167
मऊ सीएचसी 518
पहाड़ी 642
सीएचसी रामनगर 262
शिवरामपुर 639
मानिकपुर सीएचसी 476
राजापुर 53
साथ जिला चिकित्सालय मे 194 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
बांदा में भी शुरू होगी टीकाकरण की प्रक्रिया
बांदा में भी 16 जनवरी से लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत की जाएगी। बांदा के कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस बात की सूचना दी गयी। बांदा के जिला अधिकारी द्वारा बताया गया कि उन्हें 15 जनवरी 2021 को मंडलीय वैक्सीन भंडार से जनपद बांदा के लिए 7960 डोज़ पुणे की सीरम इंस्टिट्यूट कम्पनी से प्राप्त हुए हैं। जिसे सीएचसी अतर्रा, पीएचसी महुआ और पीपिसी बांदा को ज़रूरत के अनुसार बांटा गया है। इसी क्रम में जनपद में 4 सत्र स्थलों, राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा, जिला पुरुष चिकित्सालय बांदा, सीएचसी अतर्रा और सीएचसी बहेरी में वैक्सीनेशन लांच कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का सबसे पहले टीकाकरण किया जाएगा।
गौरतलब यह है कि पूरे प्रेसवर्ता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( सीएमओ) और जिला अधिकारी द्वारा वैक्सीन के चौथे चरण में पत्रकारों को वैक्सीन देने की बात कहीं भी नहीं की गयी। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने एक भाषण में यह कहा गया था कि पत्रकारों को भी करोना वैक्सीन लगेगी क्योंकि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने लगातार कवरेज की है। लेकिन चौथे चरण में उनके बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया। साथ में एक सवाल यह भी रहेगा कि क्या कल उसी नियम से सभी का टीकाकरण किया जाएगा जिस तरह से सीएमओ और जिला अधिकारी द्वारा कहा गया है।
ये भी पढ़ो : 8 जनवरी को पूरे भारत मे होगा, कोविड-19 वैक्सीन को लेकर ड्राई रन