कोरोना खतरनाक है अपना देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है और इसी वजह से 21दिन के लिए पूरा भारत लाक डाउन कर किया गया है यह सरकार का अच्छा फैसला है मैं इस फैसले से सहमत हूं क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया जायेगा तो अपना यूपी भी इस वायरस के चपेड में आ जायेगा
अब सबसे बड़ी दुखद बात तो यह है कि कोरोना खतरनाक तो है ही लेकिन लोग भुखमरी की कगार पर आ गये है लोगों के घरों में खाने के लिए नहीं है क्योंकि जिस दिन से लाक डाउन हुआ उस दिन इतनी ज्यादा महंगाई हो गयी है कि आम आदमी कुछ खरीद ही नहीं पा रहा है जो ब्यापारी है वो जनता को लूट रहे हैं आलू को दौ सौ रूपये पसेरी बेचा जा रहि है इसके साथ आटा चावल दाल तेल सबको दोगुना भाव में बेच रहे हैं दूसरी बात कि जिनके पास में ज्यादा पैसे हैं वो लोग थोक के थोक समाना खरीद कर रख रहे हैं लोग अगले ब्यक्ति के बारे में सोच ही नहीं रहे हैं कि दूसरे को भी सामान की जरूरत है हम मिल बांट कर खरीददारी करें ताकि हमारा पड़ोसी भूखा न रहे और जो भीख मांग कर खाते थे उनके हालात और बुरे हैं न तो उनके पास रहने का घर है और न ही खाने का भोजन है यूपी सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि मजदूरों के खाते में एक हजार रूपये डालेगी और राशन सामग्री पहुचाऐगी तो यह सुविधा कहां गयी हम इस समय गांव स्थर पर रिपोर्टिंग कर रहें हैं लेकिन लोगों को न तो राशन मिल रहा है न ही किसी तरह की सुविधाएं हैं कयी राज्यों में राशन बांटे जा रहे लोगों को घर घर खाना भी पहुंचाया जा रहा तो यूपी की सरकार कब ऐसा करेगी क्या जब लोग कोरोना बीमारी की तरह भूख से मरने लगेंगे तब सरकार चेतेगी। लोगों को घरों में बंद करना भलाई है लेकिन भूख से मौत न हो ये भी तो सरकार का काम है। रिक्शा वालों या सड़क पर भीग मांग रहे लोगों का क्या होगा जो सम्पन्न हैं उनका तो ठीक लेकिन जो पहले से दाना दाना के मोहताज हैं उनका क्या होगा । क्या सरकार के आदेश और भाषण को सुनकर जनता भूख मिटाएगी अरे योगी जी और मोदी जी जन-धन खाते में ही लोगों को कुछ पैसे डलवा दो विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 471,044 को पार कर गयी है. इटली में कोरोना वायरस से मंगलवार को एक दिन में 743 लोगों की मौत हुई है, जबकि बुधवार को वहां कोरोना खतरनाक वायरस की वजह से 683 लोग मरे हैं. चीन में कोरोना वायरस से एक दिन में अधिकतम 254 लोगों की मौत हुई थी. इटली से पहले यह किसी देश में कोरोना वायरस की वजह से एक दिन में मरनेवालों की सबसे ज्यादा संख्या थी. इटली में 74,386 लोग जानलेवा वायरस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहां मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7503 हो गई है. ऐसी स्थितु में सरकार को लोगों के घरों में राशन और सब्जियां पहुंचानी चाहिए ताकि लोग भूख से न मरे अगर इतना बड़ा फैसला सरकार ने लिया है तो जनता की पूरी मदद करें क्योंकि पूरी दहसद में लोग जी रहे हैं दूसरी बात यह भी है कि ग्रामीण क्षेत्र इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं वहां पर सरकार की तरफ जागरूकता की कमी है