विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजा जनता के सामने आ चुके हैं। चुनावी रेस में दौड़ तो सबने लगाई थी लेकिन हर किसी को जीत तो हासिल नहीं होती।
ये भी देखें – महिलाएं जब राजनीति में उतरती हैं तो वह राजनीति की परिभाषा बदल देती हैं, निर्मला भारती की तरह
चित्रकूट मऊ विधानसभा 236 से भी चार बड़ी पार्टियों में से तीन पुरुष प्रत्याशी और एक महिला प्रत्याशी निर्मला भारती कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतरी थीं, निर्मला भारती के अंदर काफी जोश और देखने तो मिला लेकिन चुनाव में उन्हें लगभग 2100 वोटों से हार झेलनी पड़ी। निर्मला भारती से जब इस हार का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट देर से मिला इस वजह से जनसंपर्क ज्यादा नहीं हो पाया , दूसरी वजह ये रही कि सपा और बीजेपी की लहर के चलते कांग्रेस पीछे रह गई।
उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति को भी इस हार का कारण बताया है। निर्मला का कहना है कि भले उन्हें चुनाव में हार मिली हो लेकिन जनता से उन्हें भरपूर प्यार मिला है।