खबर लहरिया Blog चित्रकूट : कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला भारती ने बसपा समर्थकों पर लगाया अभद्रता और हमला करने का आरोप

चित्रकूट : कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला भारती ने बसपा समर्थकों पर लगाया अभद्रता और हमला करने का आरोप

निर्मला भारती ने कहा, मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी है। बसपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने हमें भगाने का काम किया है गाँव से, हम भागते नहीं तो शायद हमारी जान चली जाती।

 

चित्रकूट से कांग्रेस महिला प्रत्याशी निर्मला भारती ने बसपा पर आरोप लगाया कि प्रचार-प्रसार के दौरान बसपा समर्थकों ने उनके साथ अभद्रता की है। वहीं बहुजन समाज पार्टी इस आरोप को झूठा बताती है। कांग्रेस में इस घटना के बाद काफ़ी गुस्सा देखने को मिल रहा है।

घटना के बाद निर्मला भारती कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंची। जानकारी पाते ही एएसपी शैलेंद्र कुमार राय, सिटी सीओ शीतला प्रसाद पांडये और शहर कोतवाल राजीव सिंह पुलिस बल के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे। इसके बाद थाने में घटना की तहरीर दी गयी।

ये भी देखें – जाबाज़ महिला प्रत्याशी निर्मला भारती क्या बुंदेलखंड में लाएंगी बदलाव की लहर? | UP Polls 2022

पुष्पेंद्र सिंह के कार्यकर्ता थे घटना में शामिल – निर्मला भारती

खबर लहरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला भारती से मामले को लेकर फोन पर बात की। निर्मला ने कहा, “एफआईआर दर्ज़ हुई है लेकिन हम FIR से असंतुष्ट हैं।” कहा, जिसने भी अपमानजनक हरकत की है अगर वह सामने आया तो वह उसे ज़रूर पहचान लेंगी। उन्हें यह पता है कि वह पुष्पेंद्र सिंह (बसपा प्रत्याशी) के कार्यकर्ता थे। जिसे वह अगर रात को भी खड़ा कर दें तो वह पहचान लेंगी।

‘हम भागते नहीं तो हमारी जान चली जाती’ – निर्मला भारती

घटना 22 फरवरी 2022 की है। जब निर्मला भारती पहाड़ी थाना क्षेत्र के बकटा बुज़ुर्ग गाँव में प्रचार के लिए गयी थी। वह इंटरव्यू में मीडिया को बताती हैं, “मैं सुबह 8 बजे कार्यालय से गाँव भ्रमण के लिए निकल कर लोनार गाँव पहुँचती हूँ। फिर मैं डोर टू डोर प्रचार के लिए जाती हैं। एक तरफ बसपा समर्थक होते हैं। वह हमें देखते हैं तो उन्हें बहुत बड़ी दिक्कत होती है। लोगों ने कहा कि एक दलित की बेटी है ये, चुनाव नहीं लड़ना चाहिए तुम्हें। तुम्हें घर में बैठना चाहिए। चुनाव सिर्फ हमें लड़ना चाहिए। दलितों को चुनाव लड़ना शोभा नहीं देता।”

आगे कहा, “मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी है। बसपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने हमें भगाने का काम किया है गाँव से, हम भागते नहीं तो शायद हमारी जान चली जाती लेकिन मैं दलित की बेटी हूँ। ऐसा नहीं है कि मैं घबराई हूँ। मैं आज भी लड़ी हूँ, मैं कल भी लड़ूंगी।”

ये भी देखें – UP Election 2022 Phase 4 : “बीजेपी ज़बरदस्ती अपने पक्ष में करा रही है मतदान”- सपा अध्यक्ष ने लगाया आरोप

बसपा समर्थकों ने नहीं की अभद्रता – पुलिस अधीक्षक

चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा, “रिपोर्ट के अंतर्गत जो निर्मला भारती ने बसपा समर्थकों पर अभद्रता का आरोप लगाया है, इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल की है। यह सामने आया है कि निर्मला भारती पर किसी भी तरह का शारीरिक हमला नहीं हुआ है। गाँव में प्रचार के दौरान गाँव के कुछ व्यक्तियों के साथ उनकी कहासुनी हुई थी। पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत कर लिया गया है और सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच की जा रही है।”

प्रेस नोट में कहा, बसपा समर्थक नहीं थे शामिल

बसपा द्वारा ज़ारी लिखित प्रेस नोट में कहा गया कि, “निर्मला भारती के साथ अभद्रता और हमला करने की खबर प्रकाश में आयी जिसकी बहुजन समाज पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। इस घटना में बसपा का कोई भी पदाधिकारी शामिल नहीं था। मैं चाहूंगा कि इसका घटना कि निष्पक्ष जांच कराई जाए।”

                                   बसपा द्वारा ज़ारी प्रेस नोट

मामले में निर्मला भारती द्व्रारा बसपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह का नाम भी लिया गया है पर उनकी तरफ से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है। पुलिस अधीक्षक और बसपा, दोनों के बयान में कहा गया कि पूरी घटना में बसपा का कोई हाथ नहीं था। हालांकि, पुलिस ने यह भी कहा कि वह हर तथ्य की बारीकी से जांच कर रही है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक का यह कहना कि बसपा का घटना से संबंध नहीं, पुलिस कार्यवाही पर सवाल उठाता है। साथ ही अगर कोई शारीरिक घटना न भी हुई है लेकिन अगर अभद्रता और हमले जैसे बात सामने आई है, तो यह भी अपराध की श्रेणी में आते हैं जिसके बारे में पुलिस अधीक्षक द्वारा कुछ नहीं कहा गया।

इस खबर की रिपोर्टिंग नाज़नी रिज़वी द्वारा की गयी है। 

ये भी देखें – निषाद समुदाय आरक्षण: “सरकार अपने वादे से मुकरी, अब हम वोट देने से मुकरेंगे!” | UP Elections 2022

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke