1 मई को मज़दूर दिवस के अवसर पर हुई बैठक में सीएम योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के मजदूरों के लिए दो नई योजनाओं की घोषणा की है।
एक बार फिर से बेकाबू हो रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से इस समय पूरा देश लड़ रहा है। लेकिन इसकी सबसे ज़्यादा मार गरीबों को झेलनी पड़ रही है। लॉकडाउन लगते ही ज़्यादातर गरीबों का रोज़गार छिन गया है और वो एक-एक रोटी के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों की मदद करने के लिए बड़ा फैसल लिया है। सरकार ने प्रदेश के गरीबों और श्रमिकों के लिए उनके खातों में गरीबी भत्ता पहुंचाने और मुफ्त राशन वितरण करने का फैसला किया है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी यूपी सरकार ने नेशनल राशन पोर्टेबिलिटी की मदद से प्रदेश में रह रहे गरीबों के साथ-साथ बाहर के राज्यों में रह रहे गरीब मज़दूर और श्रमिक परिवारों को मुफ्त राशन दिया था।
गरीब परिवारों के लिए 2 नई योजनाएं की घोषित-
अप्रैल माह में कोविड के मामलों में दोबारा हुई तेज़ी को मद्देनज़र रखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री ने मुफ्त राशन के साथ-साथ इस बार श्रमिकों का बीमा कराने का भी फैसला किया है। 1 मई को मज़दूर दिवस के अवसर पर हुई बैठक में सीएम योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के मजदूरों के लिए दो नई योजनाओं की घोषणा की है। पहली योजना के तहत आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता के लिए सभी मजदूरों को 2 लाख रूपए की बीमा पॉलिसी करवाई जाएगी । इसके साथ ही उन्हें 5 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा कवर भी दिया जाएगा। दूसरी योजना के बारे में बताते हुए योगी ने कहा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर के चलते, सरकार आज यानी 5 मई से पीएम गरीब कल्याण योजना की भी शुरुआत करेगी, जिसके तहत गरीबों को मुफ्त राशन दिया जाएगा।
इस समय जहाँ कोरोना महामारी के चलते मज़दूरों का रोज़गार छिन गया है और हज़ारों गरीबों के काम ठप्प हो गए हैं, ऐसे में प्रदेश सरकार का यह फैसला गरीबों के लिए एक उम्मीद की किरण बन के आया है। मुफ्त राशन वितरण की अवधि अभी तक सिर्फ मई और जून के महीने के लिए है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगर कोरोना संक्रमण का खतरा ऐसे ही बढ़ता है तो शायद जून के बाद भी यह सुविधा गरीबों को मिलती रहेगी।
सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी उठा सकें लाभ-
सभी ज़रुरतमंद लोगों को इन योजनाओं के तहत लाभ दिलवाने के लिए योगी ने अधिकारियों से पात्रों की सूची अपडेट करने को कहा है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों और गरीब परिवारों को मिलने वाला गरीबी भत्ता सीधे परिवारों के बैंक अकाउंट में जाएगा, इसके साथ ही राशन वितरण प्रक्रिया को सुचारू रूप से कराने के भी इंतज़ाम किए जाएंगे। और लोगों को राशन कार्ड नवीनीकरण जैसी अन्य प्रणालियों से गुज़रे बिना आसानी से मुफ्त राशन मिल सकेगा।
सरकार ने गरीबों को लॉकडाउन में इन योजनाओं को शुरू करके बहुत बड़ी राहत दी है, लेकिन अब प्रदेश का मज़दूर और गरीब वर्ग इनका कितना लाभ उठा पाता है यह अभी भी सवाल बना हुआ है। पिछले साल हुए मुफ्त राशन वितरण और गरीबी भत्ते से भी हज़ारों पात्र परिवार वंचित रह गए थे। लोग कई दिन अलग-अलग विभागों के चक्कर लगाते रहे लेकिन उन्हें आजतक न ही राशन मिला और न ही उनके बैंक खातों में पैसे आए। ऐसे में ज़रूरी है कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि इन नई योजनाओं से हर गरीब को लाभ मिल सके।