खबर लहरिया Blog सीएम केजरीवाल ने Delhi Shopping Festival का किया ऐलान, 30 दिन के फेस्टिवल में शामिल होंगे दुनिया भर के लोग

सीएम केजरीवाल ने Delhi Shopping Festival का किया ऐलान, 30 दिन के फेस्टिवल में शामिल होंगे दुनिया भर के लोग

दिल्ली में अगले साल Delhi Shopping Festival का आयोजना किया जायेगा जिसमें दुनिया भर के लोगों को आमंत्रित करने के साथ-साथ दिल्ली की अर्थव्यवस्था बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

                                                                        साभार – ANI

दिल्ली में अगले साल 30 दिनों तक चलने वाला “शॉपिंग फेस्टिवल / Delhi Shopping Festival” का आयोजन किया जाएगा। इसका ऐलान दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को किया। यह फेस्टिवल 28 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2023 तक चलेगा।

सीएम अरविन्द केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि यह भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा। उन्होंने आगे कहा कि, “हम अभी इसकी शुरुआत कर रहें हैं। मुझे उम्मीद है कि कुछ सालों में यह शॉपिंग फेस्टिवल दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल बन जाएगा।”

ये भी देखें – मध्यप्रदेश : गोद में छोटे भाई का शव लिए घंटो सड़क किनारे बैठा रहा 8 साल का बच्चा, अस्पताल से नहीं मिली एम्बुलेंस

पूरी दुनिया से लोग होंगे आमंत्रित

सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल में पूरे देश के साथ-साथ पूरी दुनिया के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इस फेस्टिवल में लोग दिल्ली के साथ-साथ भारत की संस्कृति का भी अनुभव ले पाएंगे। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि इस फेस्टिवल में लोगों को खरीदारी करने का एक अनोखा तज़ुर्बा होगा। यहां ग्राहकों को भारी छूट दी जायेगी। पूरी दिल्ली को सजाया जाएगा।

वैश्विक स्तर के कलाकार होंगे आमंत्रित

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल में खेल, मनोरंजन, अध्यात्म, तकनीक आदि आधारित प्रदर्शनियां होंगी। इसमें दुनिया भर के विश्व स्तर के कलाकारों को जनता के लिए निमंत्रण दिया जाएगा। लोगों को इस फेस्टिवल के दौरान दिल्ली स्टाइल के खाने का भी स्वाद चखने को मिलेगा।

ये भी देखें – काली पन्नी का ज़िंदगी पर असर

दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा – सीएम केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि, “दिल्ली और दिल्ली से बाहर रहने वालों के लिए मैं एक अहम घोषणा लेकर आया हूं। 28 जनवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा। यह देश का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा। इस शॉपिंग फेस्टिवल में करीब 200 संगीत कार्यक्रम होंगे। अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि लोगों को दिल्ली लाने के लिए एयरलाइंस और होटलों से बात ज़ारी है, ताकि लोगों के लिए विशेष पैकेज की पेशकश की जा सके। इस शॉपिंग फेस्टिवल से दिल्ली की अर्थव्यवस्था को ज़्यादा बढ़ावा मिलेगा।”

ये भी देखें – बिहार के “शेरगढ़ किला” में हैं सैकड़ों सुरंगें और तहखानें

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke