जिला चित्रकूट ब्लॉक पहाड़ी गाँव आनंदपुर के मुस्लिम समुदाय के लोग कच्चे टूटे घरों में रहने को मजबूर हैं। आनंदपुर गांव के निवासी अली बक्श ने बताया कि उनकी कॉलोनी आ गाई थी। फिर भी नहीं मिली। एक साल हो गये, वह पन्नी डालकर रहते हैं। पिछली बरसात में उनका कच्चा मकान था जो की गिर गया। न बैठने की जगह है न सिर छुपाने की। जब बारिश होती है तो खाना भी नहीं बनता, भूखे रहना पड़ता है। उनके घर का जो भी समान था वह सब बारिश में बाहर पड़े-पड़े खराब हो गया।
वह एक साल से पहाड़ी ब्लॉक जिला अधिकारी के चक्कर लगा रहे हैं ताकि उन्हें कॉलोनी मिल जाए। पात्र होने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
आपको बता दें, पहाड़ी ब्लॉक के गांव आनंदपुर में मुस्लिम समुदाय के लगभग एक दर्जन घर हैं। जिनके घर बारिश से गिर गये हैं। लोग अधगिरे घर में जान जोखिम में डाल कर रहने को मजबूर हैं।
नबी बक्श ने बताया कि घर गिरने की वजह से एक साल से उनके बीवी और बच्चे ससुराल में ही रह रहे हैं। ऐसे जाने कितने ही परिवार है जिन सबकी समस्या यही है। कोई आधे घर गिर जाने के बाद भी वहीं रह रहा है और हर रोज मौत से लड़ाई कर रहा है।
संतोष कुमार, वर्तमान प्रधान सुशीला देवी का बेटा गाँव आनंदपुर से फोन पर हुई बातचीत इनका कहना है कि जैसे ही वह कार्यभार सम्भालेंगे, सत्यापन होगा तो जिनकी कॉलोनी या शौचालय नहीं आए हैं और वो पात्र हैं तो उन्हें दिलवाया जाएगा।
जेई लोकेश सिंह गाँव आनंदपुर से फोन पर हुई बातचीत इनका कहना है कि जिन लोगों का लिस्ट में नाम है उसी को आवास मिलता है। टेक्निकल दिक्कत है इसलिए नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने खुद अली बक्श की समस्या देखी है। वह कहते हैं कि अली को कॉलोनी मिलनी चाहिए। वह भी कोशिश कर रहे हैं। और भी जिन्हे नहीं मिला उन्हें भी मिलेगा अभी ऑनलाइन से भी जॉब कार्ड का काम नहीं हो पा रहा है। उनके पास इसका कोई उपाय नहीं है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।