चित्रकूट जिले के ब्लॉक मऊ के गाँव दुवारी में ग्रामीणों से ज़बरदस्ती बंधक बनाकर मज़दूरी कराई जा रही है, जो की एक बहुत बड़ा अपराध है। जानकारी के लिए बता दें, बंधुआ मजदूरी प्रणाली (उन्मूलन) अधिनियम 1976 को लागू करके बंधुआ मजदूरी प्रणाली को 25 अक्टूबर 1975 से पूरे देश से खत्म कर दिया गया है।
ये भी देखें –
मज़दूर क्यों होते हैं बंधुआ होने को मज़बूर : मज़दूर दिवस स्पेशल