खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: जर्जर सड़क दे रही है हादसे को निमंत्रण

चित्रकूट: जर्जर सड़क दे रही है हादसे को निमंत्रण

जिला चित्रकूट, ब्लॉक मऊ, गांव बरगढ़ से दुबी तक सड़क तीन साल से इतना खराब हैl बड़े-बड़े गढ्ढा है लगभग पांच किलो मीटरl लोगो को आने जाने में इतना समस्या होती है लोग निकल नही पातेl यूपी से एमपी के लिए ये सड़क लगी पर अभी तक गढ्ढा मुक्त नही हुआl इस समय बरसात का सीजन है पानी भरा रहता हैl लोगो को समझ में नही आता उसी में गिर जाते हैंl गाड़ी से गिर जाते है तो हाथ पैर टूट जाता हैl इस तरह से आये दिन घटना होती हैl पर कोई ध्यान नही देता हैl इसी रास्ते से बसे भी निकलते हैं टैम्पो ट्रक चार पहिया वाहन निकलते हैंl यदि पैदल लोग चलते हैं तो कपड़ा में छीटा मार देते हैं पूरा कपड़ा खराब हो जाता हैl

यदि कोई मरीज या डिलेवरी वाली महिला को निकलना होता घंटा भर लग जाता हैl लोगो की मौत हो जाती हैंl हर दिन गाड़ी पंचर होती है पूरा रास्ता पैदल चलना होता हैl कई बार लिखित मौखिक लोक निर्माण मंत्री से बोले पर कुछ नही होताl

पी डब्लू डी अभिषाशी अभियन्ता वीरेन्द्र प्रताप का कहना है की उस सड़क का स्टीमेंट बना है बहुत जल्द ही सड़क बनवाई जायेगीl इस सड़क में ओबर लोड वाहन बहुत चलते है इस कारण से जल्दी सड़क ख़राब हो गई हैl पर जल्दी ही बरगढ से गाहुर वाली सड़क अब नये सिरे से बनेगीl

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।