खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: नियमित साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी का लगा अंबार

चित्रकूट: नियमित साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी का लगा अंबार

जिला चित्रकूट ब्लाक कर्वी  वार्ड न 12 में लगभग दो महीने से नालियों की नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है  लोग का कहना हैं इस तरह की गन्दगी    में रहने में बहुत   समस्या होती है  कई बार कर्वी नगरपालिका पर शिकायत  कहने के बाद भी  कोई सुनवाई नहीं हो रही है और न ही नियमित साफ-सफाई हो पा रही है लोगों का कहना है इतनी बार नगरपालिका में कहने के बाद भी कोई असर नहीं हो रहा है 

इस गन्दगी की वजह से मछ्छर  पनपते हैं और तमाम तरीके की बीमारियाँ फैलती है
टीकमगढ़: गाँव में सफाई न होने पर ग्रामीण नाराज़
वार्ड 12श्री महरी देवी बातें कहने है आपने तरह सफाई करते हैं कर्वी के नगर पालिका बाबू करूम ऊता कहना है की वहां पर  सफाई होता है जो वो कुढ लगे हैं सफ लोगों को कहना है कि यहां पर जो नई सब्जी मंडी के पास कभी नालिया पर सफाई नहीं होती और जो है डस्टबिन की सरकार की तरफ से हर जगह रखा जाए ऐसा कर मगर वहां पर भी एक भी सफाई डस्टबिन  नहीं रखें और  अभी भी  कभी सफाई होती भी है तो सफाई का कूड़ा वहीं पर लगा दिया जाता उठाने के लिए कोई आता  नहीं  है काफी आम लोगों को दिक्कत होती है इससे गंदगी से मच्छर बैठ जाते

 हम  लोगों  घर के सामने नाली साफ़ नहीं होती और हम लोगों ने  कई बार कर्वी नगरपालिका के अधिकारियों से कहा है मगर सुनी नहीं जाती और  वार्ड नंबर वार्ड की महरी  देवी से बात की तो उनका कहना है कि अब हम अपनी तरफ से बहुत सफाई करवाते हैं और नगर पालिका को भी बोलते जब मीटिंग में जाते जब मैं नगरपालिका के बाबू से बात की तो उनका कहना है कि वहां तो सफाई हो जाती क्योंकि वहां पर दरखास आती रहती हैं लेकिन सच यह हैकभी भी साफ़ साफाई नियमित तौर पर नहीं होती है