खबर लहरिया टीकमगढ़ टीकमगढ़: गाँव में सफाई न होने पर ग्रामीण नाराज़

टीकमगढ़: गाँव में सफाई न होने पर ग्रामीण नाराज़

टीकमगढ़: गाँव में सफाई न होने पर ग्रामीण नाराज़ :      जिला टीकमगढ़ गांव बुड़ेरा कभी सफाई नहीं होती हैं बुड़ेरा गाँव के लोगों ने बताया हैं कि हमारे गाँव में जब से नाली बनाई गयी है तभी से सफाई नहीं हुई कभी होती ही नहीं है सफाई न होने के कारण ग्रामीण नाराज़ और  काफी परेशान होते हैं जैसे कि गंदगी से मच्छर पनपता है तो बुखार खाँसी जुकाम और दीवारों में बैठे नहीं पाते हैं न तो हम लोग खाना नही खा पाते बदबू की बजह से और भी ऐसी समस्या है

जिससे बहुत परेशान होते हैं हम लोग अपने हाथों से अपने अपने द्वारों की नालियों की सफाई खुद करते हैं क ई बार सरपंच और सैक्टरी से बोली है कि नालियों सफाई करा दो तो कहते हैं कि अपने हाथों से करो सुनते नहीं है जब हमारे गाँव में बोट डलते है तो सभी नेता और अधिकारी आते हैं बोल जाते हैं कि तुम्हारा काम हो जायेगा फिर कोई सुनवाई नहीं करते हैं कमली का कहना है की जो ऊपर का पानी है तो सारे पानी यही पटक रखे हैललितपुर: 6 महीने से सफाईकर्मी गायब, देखिए सफाई का आलम

इसी गली में वोट के लिए सभी आएंगे वैसे सफाई के लिए कोई नहीं आएंगे इतने परेशान है जब से हमारी सादी हुई है तब से हम ऐसा ही देख रहे है अभी वोट आने दो सभी आएंगे कहते है की तुमने थोड़ी जिताया है हमे, हमारे को तो दूसरे ने जिताया तुमने थोड़ी जिताया जितने ऊपर का पानी आता है सब यही आता है हम लोग करते है सफाये और कोई नहीं करता है सफाई हमारे छोटे छोटे बच्चे है हमारे बच्चे कीचड़ में रहेंगे तो सफाई तो करनी पड़ेगी गर्मिओ में मच्छर खाते है बीमार होते है

कोई देख भाल ही नहीं है इस गली में कोई नहीं आता है सब देख जाते है और भाग जाते है लेकिन कोई नहीं सुनता है नीतू कुम्हार सरपंच है प्रतिनिधि दशरथ कुम्हार ने बताया हैं कि सफाई तो होती है वो सफाई कर्मी कभी कबार रहता है इसको लेकर के हमने जनपद पंचयात में बोला है अब जितनी भी सफाई रह गई है तो हम चार पाँच दिन मे करवा देगें