खबर लहरिया Blog चित्रकूट: लॉकडाउन और तपती धूप में 10 किलोमीटर पैदल इलाज के लिए जा रहे लोग

चित्रकूट: लॉकडाउन और तपती धूप में 10 किलोमीटर पैदल इलाज के लिए जा रहे लोग

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव पनिहाई ,घुरवा ,चित्रकूट: लॉकडाउन और तपती धूप में 10 किलोमीटर पैदल इलाज के लिए जा रहे लोग

गोइया बरगढ पाठक क्षेत्र में 42 गांव हैं जबकि सब दूर-दूर से गांव हैं इस समय छोटे वाहन बंद किए गए हैं

दुनियाभर में जारी है कोरोना का कहर, भारत में 4 हज़ार से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरसकोरोना वायरस के कारण सभी गांव लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर जैसे घुरवा दस किलो मीटर दूरी है महिलाएं बच्चों को दवा करवाने आती हैं कोई फायदा नहीं आते हैं 10 किलो पैदल आते हैं 10 किलोमीटर पैदल जाती हैं आना-जाना 20 किलोमीटर हो जाता है इस तरह की स्थिति है कि पूरा दिन समय पैदल चलने में लग जाता है जब वाहन चलते थे को 1 घंटे में वापस हो जाती रे लेकिन इस समय पूरा दिन चलना पड़ता है इस तरह के धूप में पैदल चलना पड़ता है लोग बहुत परेशान हैं लोगों का कहना है कि छोटे वहां चलना चाहिए कि हम लोग दवा करवा सकें क्योंकि यदि एंबुलेंस बुलाए तो यहां से 25 किलोमीटर दूरी पर है और छोटी बीमारी के लिए इतना दूर से एंबुलेंस नहीं आती है यदि आती भी है तो 2 घंटे आने में लग जाता है इस कारण से हम लोग पैदल ही जाते हैं सबसे ज्यादा गरीबों को परेशानी है आने जाने के लिए जब तबीयत खराब होता है तो पैदल ही चलना पड़ता है जब से लाक डाउन हुआ है तस से समास्या बनी हुई है छोटे वाहन चलने लगे तो आने जाने में आराम हो जाए बाजार से जब सामान लाते हैं झोला भी सिर में या हाथ में लदना पड़ता है इस समय वाहन के लिए इतनी किल्लत है लोग इस तरह के रूप में परेशान रहते हैं एक तो धूप दूसरी रात पैदल चलना है