जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव रामनगर के बस अड्डे में एक भी सुलभ शौचालय नहीं बना है। जिससे की लोगों को शौच के लिए जाने में दिक्क्त हो रही है।
लोगों का कहना है कि रामनगर बस अड्डा में एक भी शौचालय नहीं है। अड्डे में लोगों की हज़ारों की संख्या होती है। बस अड्डा से मुख्य हाईवे रोड इलाहाबाद का है। यहां पर बैंक,सोसाइटी ब्लॉक, अस्पताल आदि भी है। बहुत से पर्यटकों का यहां आना-जाना लगा रहता है। प्राइवेट से सरकारी बस सभी यहां रुकते हैं। लोग कहते हैं पुरुष तो शौच के लिए कहीं भी चले जाते हैं पर महिलाओं के लिए यह बहुत बड़ी समस्या है। कई बार लोगों द्वारा प्रधान और बीडियो से भी शिकायत की गयी। लेकिन कुछ नहीं हुआ।
खबर लहरिया ने इस मामले में गाँव के प्रधान कामता प्रसाद से बात की। उनका कहना था कि गाँव के सुलभ शौचालय में कोई भी सुविधा नहीं है। वह कहते हैं कि वह समस्या के निपटारे और सुलभ शौचालय बनवाने के लिए महीने से लगे हुए हैं। इस बारे में उन्होंने बीडियो धनंजय सिंह से भी बात की। उनका कहना था कि वह समस्या को लेकर काम करेंगे।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।