चित्रकूट: 400 में सिर्फ 35 परिवारों को मिला राशन, बाकी सब वंचित :जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ गांव कोलमजरा 3 मई को बेसिक शिक्षा अधिकारी के तरफ से बहेलिया परिवार को राशन दिया गया है लगभग 35 लोगों को राशन दिया गया है कम से कम वहां डेढ़ सौ बहेलिया शामिल रहे कुछ महिलाएं इस तरह की थी विधवा महिला थी उनके पास कोई कमाने वाला नहीं था और उनको राशन नहीं मिला है और वो लोग राशन से वंचित हैं
परिवार इस समय लगभग 400 परिवार हैं सभी जड़ी बूटी का काम करते थे अभी समय उनके पास खाने के लिए राशन नहीं है उनका यही कहना है कि यदि राशन दिया जाता है तो सभी परिवार को मिलना चाहिए क्योंकि अपने बच्चों का पेट पाल सकें इस समय करो ना वायरस के कारण लाकडाउन चल रहा है घर मे खाने लिए नही है न हमारे पास राशन कार्ड भी नही है इसमे बेशिक शिक्षा मऊ विधायक प्रधान सभी शामिल रहे कुछ लोग तो दो चार दिन के लिए राहत हो जाती है पर कुछ लोग भूखे रह जाते है कभी कभी लन्च पैकेट देते पर वे खाने लिए पूरा नही होता है इसी मे कुछ लोग बरगढ के लोगो शामिल कर दिये हम सभी बहेलिया परिवार राशन मिलना चाहिए नही तो भूखे मर जायेगे वारिष्ठ उपाध्याक्ष शिक्षक आलोक कुमार कहना है की मऊ ब्लाक हर गांव मे लोगो राशन दिया जाये बेशिक परिवार के तरफ से प्रधान सुशीला देवी का कहना है की कुछ लोगो को अपने तरफ से गेहूं दिये कुछ लोगो को कोटेदार से दिलवाये है शासन भी निवेदन किये है की इनको राशन दिया जाये मऊ मानिकपुर विधायक आनन्द शुक्ला का कहना बहेलिया परिवार अपने कार्यकरताओ से सर्वे किया जाये जायेगा | और जो जो परिवार राशन से वंचित है उन सभी परिवारों को ज़रूर से ज़रूर राशन मिलेगा