जिला चित्रकूट गांव काजीपुर। यहां के के संदीप बताते हैं कि उनके यहां छोटे बड़े मिलाकर लगभग 40 बच्चे हैं जो सपोर्ट में रुचि रखते हैं जैसे क्रिकेट वॉलीबॉल ? खेल खेलते हैं लेकिन उनके यहां ग्राउंड ना होने के कारण उनको दूसरे गांव खेलने के लिए जाना पड़ता है इस कारण उनके यहां के बच्चे पीछे रह जाते हैं क्योंकि छोटे बच्चे वहां तक नहीं पहुंच पाते बड़े तो फिर भी किसी तरह पहुंच जाते हैं कभी न कभी उन्होंने कई बारी मांग की और जब भी नेता लोग आते हैं तो उनसे भी मांग करते हैं चुनाव के समय लेकिन वह लोग ऑटो के समय तो सब वादे कर जाते हैं बाद में भूल जाते हैं जबकि उनके यहां जगह है कि ग्राउंड बनाया जा सकता है।
ये भी देखें –
बदमाशों का गढ़ डोंडा माफी में क्या है चुनावी माहौल ? | UP Elections 2022
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)